Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जिला जनसंपर्क कार्यालय की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केन्द्र

  जिला जनसंपर्क कार्यालय की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केन्द्र मुरैना/भारत पर्व के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय मुरैना द्वारा केन्द्र और प्रद...

 



जिला जनसंपर्क कार्यालय की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केन्द्र

मुरैना/भारत पर्व के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय मुरैना द्वारा केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी जन आकर्षण का केन्द्र रहीं।

प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय जीवाजीगंज के टाउनहॉल में किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने किया तथा अधिकारियों, नागरिकों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशंसा व्यक्त की। प्रदर्शनी को बड़ी संख्या में लोगों ने अवलोकन कर शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर प्रदर्शनी की सराहना की। प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से बताया गया कि जमीन का नामान्तरण, बटवारा, डायवर्सन की ऑनलाइन सुविधा, हमारा राशन, हमारे ग्राम, मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम, सुनहरा हो विद्यार्थियों का भविष्य, मध्यप्रदेश सरकार का यही उद्देश्य, पूरे हो रहे जनजातीय विद्यार्थियों के सपने, बेटी के सशक्तिकरण की पहल करने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश, सुरक्षा आने वाले कल की, जननी सुरक्षा योजना, प्रतिभा को पुरस्कार, हर घर में नल का जल, जनजातीय युवाओं के लिये स्व-रोजगार की राह, जनजातीय विद्यार्थी बनेंगे डॉक्टर, इंजीनियर योजनाओं पर चित्रों के माध्यम से प्रदर्शनी जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई। जिसे लोगों ने खूब सराह।  

कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, एसडीएम मुरैना श्री एलके पाण्डेय, जिला शिक्षाधिकारी श्री एके पाठक, पार्षगण, सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles