Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कमल खत्री अब चार दुकानों के मालिक हैं…

  खुशियों की दास्तां  कमल खत्री अब चार दुकानों के मालिक हैं… ग्वालियर / कमल खत्री की बैल्डिंग की छोटी सी दुकान थी। दिनभर बैल्डिंग करते-करते ...

 





खुशियों की दास्तां 

कमल खत्री अब चार दुकानों के मालिक हैं…

ग्वालियर / कमल खत्री की बैल्डिंग की छोटी सी दुकान थी। दिनभर बैल्डिंग करते-करते कमल थक जाते पर उतनी कमाई नहीं हो पाती जितनी उन्हें उम्मीद रहती। लेकिन कमल खत्री अब चार दुकानों के मालिक बन गए हैं। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ने उन्हें इन दुकानों का मालिक बनाया है। 

ग्वालियर जिले के मोहना कस्बे के निवासी कमल खत्री बताते हैं कि बैल्डिंग की दुकान से हमारे परिवार का खर्चा नहीं चल पा रहा था। इसी बीच मुझे पता चला कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत हम जैसे युवाओं को सरकार स्वयं का कारोबार शुरू करने के लिये ऋण अनुदान मुहैया कराती है। मैंने भी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की मदद से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मोहना में स्टील एण्ड फर्नीचर इकाई के लिये आवेदन भर दिया। 

कमल बताते हैं कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत मुझे स्टील एण्ड फर्नीचर इकाई स्थापित करने के लिये 14 लाख 25 हजार रूपए का ऋण मंजूर हुआ। इससे हमने मोहना थाने के सामने इरीगेशन कॉलोनी में स्टील फेब्रिकेशन की दुकान खोली। कारोबार बढ़ा तो अब हमारी चार दुकानें हो गई हैं। वे बताते हैं कि स्टील, हार्डवेयर, पंखे व फर्नीचर की इन दुकानों से हर माह औसतन ढ़ाई लाख की बिक्री हो जाती है, जिसमें से सब खर्चा काटकर लगभग 40 हजार रूपए हमारे लिए बच जाते हैं। 

आत्मनिर्भर बनने की खुशी कमल के चेहरे पर साफ पढ़ी जा सकती है। वे कहते हैं कि हमारे परिवार में धर्मपत्नी, दो बेटियाँ व एक बेटा है। हमारे बच्चे अब अच्छे-अच्छे कपड़े पहनते हैं और खुशी-खुशी स्कूल पढ़ने जाते हैं। उनका कहना है कि अब हमें बच्चों की पढ़ाई की कोई चिंता नहीं है। मुख्यमंत्री मामा श्री शिवराज सिंह चौहान ने “मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना” शुरू कर हमारी सारी चिंताएँ हर ली हैं। 

(कमल खत्री का मोबा. नं. 7000396810)


हितेन्द्र सिंह भदौरिया

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles