Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

अग्रवाल आदर्श महिला संगठन की मातृशक्ति ने उत्साह के साथ की जरूरतमंदों की सेवा

  अग्रवाल आदर्श महिला संगठन की मातृशक्ति ने उत्साह के साथ की जरूरतमंदों की सेवा  शिवपुरी। सेवा के कार्य तत्पर रहने वाली अग्रवाल आदर्श महिला ...

 



अग्रवाल आदर्श महिला संगठन की मातृशक्ति ने उत्साह के साथ की जरूरतमंदों की सेवा 

शिवपुरी। सेवा के कार्य तत्पर रहने वाली अग्रवाल आदर्श महिला संगठन की मातृ शक्तियों लगातार एक महीने से इस कड़ाके की सर्दी में दीन दुखी जरूरतमंदों की सेवा की जा रही थी। उनके खाने की सामग्री चाय, बिस्किट, पूरी सब्जी, समोसे आदि खाने की सामग्रियां 1 महीने से रोज वितरण करती थी।  

अध्यक्ष रेणू सिंघल ने बताया कि आदर्श संगठन की महिला शक्ति इस कड़ाके की सर्दी में दीन दुखी जरूरतमंद की सेवा में लगातार लगी रही। अग्रवाल आदर्श महिला संगठन की मात्र शक्तियां समय-समय पर सेवा के कार्य करती रहती हैं। पशु पक्षियों की सेवा हो उनके लिए दाना पानी, टंकी की व्यवस्था करना, जरूरतमंद लोगों के लिए चिकित्सा शिविर की व्यवस्था करना, भंडारे कराना, बच्चों की प्रतियोगिता कराना, भारतीय संस्कृति तीज त्यौहार तीज हरियाली, दीपोत्सव, कन्या पूजन, तिरंगा पर्व आदि बहुत धूमधाम से मनाती है। अध्यक्ष रेनू सिंघल ने बताया है कि हमारा संगठन का  उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना पशु पक्षियों की रक्षा करना है हमारे संगठन की मात्र शक्तियां लगातार लगी हुई है। 1 महीने एक लगातार वितरण के बाद विष्णु मंदिर पर छप्पन भोग अन्नकूट कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर छप्पन भोग और अन्नकूट का वितरण भी किया गया। इस कान्हा के गाने पर डांडिया एवं चेयर रेस कंपटीशन भी रखा गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुरभि, द्वितीय स्थान संगीता सिंघल ने पाया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी अध्यक्ष रेनू सिंघल, उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, सुमन गुप्ता,महामंत्री उषा मंगल, सह मंत्री माधवी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष दीपा बंसल, प्रचार मंत्री रश्मि अग्रवाल, अंजू अग्रवाल,

सलाहकार मंत्री संगीता जैन, बबली अग्रवाल, संगीता सिंघल, सुशील अग्रवाल, हेमा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, रितु जैन, रीना अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, मनीषा सिंघल, कल्पना अग्रवाल, रानी मंगल, मंजू अग्रवाल, अलका अग्रवाल आदि मातृशक्ति इस अवसर पर मौजूद थी।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles