Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

आंगनबाडी पहुंचे कलेक्टर ने बच्चों को खिलाए खेल

आंगनबाडी पहुंचे कलेक्टर ने बच्चों को खिलाए खेल जीतने वाले को ईनाम में मिली डबल टॉफी श्योपुर /कलेक्टर श्री शिवम वर्मा आज श्योपुर विकासखण्ड के...










आंगनबाडी पहुंचे कलेक्टर ने बच्चों को खिलाए खेल

जीतने वाले को ईनाम में मिली डबल टॉफी

श्योपुर /कलेक्टर श्री शिवम वर्मा आज श्योपुर विकासखण्ड के पाण्डोला ग्राम स्थित बाल शिक्षा केन्द्र आंगनबाडी पहुंचे और बच्चों को कई तरह के खेल खिलाए, इस दौरान जीतने वाले बच्चों को डबल टॉफी और बिस्किट ईनाम में दिये। एडॉप्ट एन आंगनबाडी कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा पाण्डोला स्थित आंगनबाडी केन्द्रों को गोद लिया गया है। जिसके तहत वह समय-समय पर उक्त आंगनबाडी केन्द्र में बच्चों के बीच पहुंचते रहते है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा आज जब आंगनबाडी केन्द्र पहुचे तो बच्चें केन्द्र के परिसर में खेल रहे थे। इस पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा उन्हें चेयर रेस का गेम खिलाया गया। इस गेम में विजेता रहे बालक यश को उन्होंने ईनाम स्वरूप चाकलेट एवं बिस्किट की डबल गिफ्ट दी गई। इसके अलावा सभी बच्चों को भी चॉकलेट एवं बिस्किट पुरस्कार स्वरूप दिये गये। इस दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को तोता उड, चिडिया उड खेल खिलाया गया। 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने बच्चों के साथ बैठकर उनसे काफी बाते भी की तथा उनकी बाल सुलभ बातों का आनंद लिया। इसके साथ ही बच्चों ने गिनती, हिन्दी वर्णमाला एवं अंग्रेजी वर्णमाला भी सुनाई, सब्जियों और फलों के नाम भी बताये। 

 इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय, पंचायत की सरंपच श्रीमती महमूदा बेगम, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री हनुमान तिवारी, सुपरवाईजर श्रीमती शानू कुरैशी, आगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती ममता शर्मा, सहायिका श्रीमती एकता बैरवा आदि ग्रामीण भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार जिले के अन्य अधिकारी भी आज एडॉप्ट एन आंगनबाडी कार्यक्रम के तहत अपनी-अपनी गोद ली हुई आंनगबाडियों में पहुंचे।

कलेक्टर ने किया पौधरोपण

आंगनबाडी केन्द्र परिसर पाण्डोला में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा अमरूद का पौधा लगाकर पौधरोपण किया। साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को सब्जी बीज की मिनी किट का वितरण कर निर्देश दिये कि परिसर में सब्जी के बीज लगाकर उत्पादन किया जायें। इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिव श्री प्रमोद मावई को आंनगबाडी भवन की मरम्मत का कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिये। 

शांतिधाम की साफ-सफाई के निर्देश 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा ग्राम पाण्डोला के भ्रमण के दौरान शांतिधाम का अवलोकन करते हुए पंचायत सचिव श्री प्रमोद मावई को निर्देश दिये कि साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जायें, साथ ही शांतिधाम मार्ग की सफाई भी कराई जायें। उन्होंने कहा कि शांतिधाम परिसर में पौधरोपण किया जायें।  


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles