Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

श्री गिरधारी विश्‍वकर्मा को पीएमईजीपी से मिला रोजगार

  सफलता की कहानी खुशियों की दास्‍तां श्री गिरधारी विश्‍वकर्मा को पीएमईजीपी से मिला रोजगार गुना / हितग्राही का नाम :- श्री गिरधारी विश्‍व...

 


सफलता की कहानी

खुशियों की दास्‍तां

श्री गिरधारी विश्‍वकर्मा को पीएमईजीपी से मिला रोजगार

गुना /

हितग्राही का नाम :- श्री गिरधारी विश्‍वकर्मा

मोबाइल नम्‍बर :- 9755183947

पता :- ग्राम किशोरा पोस्‍ट लखनवास चाचौडा जिला गुना (म.प्र.)

योजना का नाम :- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना

विभाग का नाम :- म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड गुना

दिये गये लाभ का विवरण  :- राशि रूपये 3.00 (लाख) , वैल्डिंग कार्य

लाभ के पूर्व आर्थिक स्थिति :- सामान्‍य

लाभ के बाद वर्तमान स्थिति :- अच्‍छी

वर्तमान स्थिति :- अच्‍छी

श्री गिरधारी विश्‍वकर्मा पूर्व में किसी फर्म मे वैल्डिंग कार्य किया करते थे। उस समय उनकी आर्थिक स्थिति सामान्‍य थी। श्री विश्‍वकर्मा जी द्वारा स्‍वयं का रोजगार  स्‍थापित करने की इच्‍छा शक्ति जागृत हुयी तथा उन्‍होंने इस हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड गुना में सम्‍पर्क किया। कार्यालय द्वारा उन्‍हें बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की  विस्‍तृत जानकारी प्रदान कर विभाग के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन फार्म वैल्डिंग कार्य हेतु बैंक ऑफ इंण्डिया शाखा बीनागंज मे प्रेषित किया गया। बैंक द्वारा वित्‍तीय वर्ष 2021-22 मे राशि रूपये 2.50 लाख रूपये स्‍वीकृत किया गया। श्री विश्‍वकर्मा द्वारा आवश्‍यक मशीनरी, उपकरण तथा कच्‍चा माल क्रय कर अपनी मेहनत एवं लगन से इकाई बीनागंज में स्‍थापित कर स्‍वयं भी रोजगार से लाभान्वित हुये तथा अन्‍य 03 व्‍यक्तियों को भी सतत् रोजगार प्रदान कर रहे हैं। इनके द्वारा गेट, खिडकी, दरवाजे, जाली एवं बाजार की मांग अनुसार सामान तैयार कर विक्रय किया जाता है। जिससे उन्‍हें 40000/- रूपये से 50000/- रूपये तक की प्रतिमाह आमदनी होती है तथा इनके द्वारा बैंक की नियमित किश्‍त अदा की जा रही है।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles