Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कोविशील्ड के बूस्टर डोज टीकाकरण का रेडक्रास भवन में हुआ शुभारंभ

  कोविशील्ड के बूस्टर डोज टीकाकरण का रेडक्रास भवन में हुआ शुभारंभ गुना /कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के निर्देशन...

 


कोविशील्ड के बूस्टर डोज टीकाकरण का रेडक्रास भवन में हुआ शुभारंभ

गुना /कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के निर्देशन में स्वास्‍थ्‍य विभाग गुना द्वारा प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए जिला स्वास्थ विभाग द्वारा आज से गुना जिले में कोविशील्ड वैक्सीन के बूस्टर डोज लगाएं जा रहे हैं। नगर में रेडक्रास भवन गुना में एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों पर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों पर कोविशील्ड व कोवेक्सिन का बूस्टर डोज लगाए जा रहे हे।

डॉ० सुदर्शन कुशवाह ने बताया कि गुना जिले को अभी 9 हजार कोविशील्ड के बूस्टर डोज प्राप्त हुए हैं। जिसका शुभारंभ बुधवार से रेडक्रास भवन गुना में भाजपा जिला टीकाकरण प्रभारी श्री विकास जैन नखराली, मुख्य चिकत्सा स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर राजकुमार ऋषिश्‍वर, डॉक्टर सुदर्शन कुशवाह द्वारा किया गया। गुना जिले में आज दिनांक तक 22 लाख 251 हजार 830 लोगों का कुल टीकाकरण किया जा चुका हैं। जिसमे से 10 लाख 6 हजार 151 लोगों को प्रथम डोज का टीका लग चुका है। वही 9 लाख 81 हजार 300 लोगों को दोनों डोज लग चुके है। इसके साथ ही 2 लाख 12 हजार 800 लोगों ने बूस्टर डोज लगवा लिए हैं। अभी जिले में 6 लाख से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगना शेष हैं। जिनको स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना की संभावित लहर से बचने जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाएं जाने का आग्रह किया जा रहा है।

जिले को 9000 कोवीशील्‍ड डोज प्राप्त हुए है। जिन्‍हें सभी ब्लॉक में वितरित किया जा चुका है। 19 जनवरी 2023 से शहरी क्षेत्र में रेडक्रॉस भवन, बूढे़बालाजी, कुशमोदा, कैंट स्वास्थ्य केन्द्रों एवं श्री राम कॉलोनी, भुल्लनापुरा संजीवनी क्लिनिक पर भी कोविशील्ड एव कोवेसिन के डोज लगाए जायेंगे तथा खंड स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाएगा।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles