Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

हमारे नोनिहलों को उच्च गुडवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले , यही मेरा प्रयास- ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

  हमारे नोनिहलों को उच्च गुडवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले , यही मेरा प्रयास- ऊर्जा मंत्री श्री तोमर  सी.एम. राइज शासकीय पटेल उ. मा. विद्यालय में व...

 









हमारे नोनिहलों को उच्च गुडवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले , यही मेरा प्रयास- ऊर्जा मंत्री श्री तोमर 

सी.एम. राइज शासकीय पटेल उ. मा. विद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन

ग्वालियर /सी.एम. राइज शासकीय पटेल उ. मा. विद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि - ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी,कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद वार्ड क्रमांक 12 श्रीमती मीरा मान सिंह राजपूत व विशिष्ट अतिथि

संयुक्त संचालक लोकशिक्षण डॉ दीपक कुमार पाण्डे,

जिला परियोजना समन्वयक श्री रविन्द्र सिंह तोमर, श्री गुड्डू रत्नाकर,पूर्व पार्षद श्री महेश गौतम, पटेल विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री बी. पी. भटनागर व बी ई ओ घाटीगांव श्री सीताराम दंडोतिया,ग्वालियर के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षक व पटेल सभी शिक्षक,विद्यालय के छात्र/छात्राओं सहित उनके पालक उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती जी की वंदना व ऊर्जा मंत्री  श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर  के स्वागत के साथ हुआ।

इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कक्षा 12वी की छात्रा वैष्णवी चौरसिया व कक्षा 10वी के छात्र समर प्रताप के द्वारा बड़े ही रोचक ढंग से किया गया एवं श्री गगन भोला, अंजना मिश्रा ने सहयोग किया ।

कार्यक्रम में नाटक मंचन, देश भक्ति के गीत व गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शोभा बडाते हुए मणिपुरी व राजस्थानी नृत्य भी छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। 


कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे  नोनिहलों  को उच्च गुडवत्ता के साथ भय मुक्त शिक्षा मिले यही मेरा प्रयास है और छत्रों से  आगे बड़ने की बात कही और उनकी शिक्षा के मार्ग में आने वाली बधाओ को दूर करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर  ने बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के किसी भी छात्र द्वारा राज्य मेरिट में स्थान पाने पर विद्यालय को 51000/ का पुरस्कार देने की घोषणा की ओर कहा कि आने वाले दो वर्षों में विद्यालय का वार्षिक उत्सव नए लाइन नम्बर 1 में नए  भवन में  मनाया जाएगा। नए भवन में सभी सुविधाएं छात्रों को मिलेंगी। उनको निजी विद्यालय से बेहतर सुविधाओ के साथ शिक्षा मिलेगी। 

इस अवसर पर ऊर्जा  मंत्री द्वारा छात्र छात्राओं को पुरुस्कार वितरण किया गया। कई छात्र छात्राओं से व्यक्तिगत चर्चा कर प्रोत्साहित किया।

 गत वर्ष विद्यालय में उच्चतम प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को जिनमें कंचन प्रजापति कक्षा 12 गणित संकाय, यशवर्धन सिंह कक्षा 12 वाणिज्य संकाय, अभिषेक सिंह तोमर कक्षा 10 व प्रिंस राठौर कक्षा 10 थे को सम्मानित किया गया। इसके अलावा संभाग, जिला व विद्यालय स्तर की खेल व सांस्कृतिक  प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र छात्राओं को भी पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की उप प्राचार्या श्रीमती डॉ. सरिता तोमर जी द्वारा वार्षिक प्रदिवेदन पड़ा गया। जिसमें उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों को बताया और शिक्षकों के द्वारा अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की समाप्ति विद्यालय के प्राचार्य श्री जितेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा आभार प्रस्तुत कर एवं समस्त शिक्षकों, छात्रों, पालकों से सीएम राइज योजना की विजन, मिशन, वैक्यूज विकसित करने का आग्रह किया गया।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles