Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

तानसेन जोन बनेगा स्मार्ट जोन - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

 तानसेन जोन बनेगा स्मार्ट जोन - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर  तानसेन जोन कार्यालय में 30 लाख रूपये की लागत से बनने वाले स्मार्ट जोन कार्यालय हेतु ...





 तानसेन जोन बनेगा स्मार्ट जोन - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर 

तानसेन जोन कार्यालय में 30 लाख रूपये की लागत से बनने वाले स्मार्ट जोन कार्यालय हेतु नवीन भवन का किया भूमि पूजन

ग्वालियर / आने वाले समय में विद्युत की आवश्यकताओं एवं समस्याओं को देखते हुए, हमें भी अपने विद्युत केन्द्रों को स्मार्ट बनाना होगा। इसी उद्धेश्य से पूर प्रदेश में विद्युत जोनों को स्मार्ट जोन बनाने का शुभारंभ ग्वालियर से हुआ है। ग्वालियर में दो जोन को स्मार्ट जोन बनाया जा रहा है। जिसमें पहला तानसेन जोन दूसरा विनय नगर जोन। उक्ताश्य के विचार प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने तानसेन जोन में 30 लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे स्मार्ट जोन कार्यालय के नवीन भवन का भूमि पूजन किया।   

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि स्मार्ट जोन बनने से उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान 24 घंटे किया जाएगा। जिसमें सभी कार्य कम्प्यूटराइज होगें जिस पर 24 घंटे ऑपरेटर कार्य करेगें तथा समस्या का समाधान समय सीमा में किया जाएगा। आने वाले 6 माह में स्मार्ट जोन कार्य करने लगेगा। उन्होंने कहा कि शहर में परिवर्तन दिखने लगेगा। उपनगर में विकास की धारा बह रही है। विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही कहा कि भव्य रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है, तानसेन रोड स्मार्ट रोड बन रही है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में ऊर्जा विभाग की सीएसआर मद से सीटी स्केन मशीन व अल्ट्रासाउंड मशीन लगने जा रही है। जहां आपकी जांचे निशुल्क होंगी। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री बृजमोहन शर्मा, श्री मनमोहन पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अशोक शर्मा, श्री ओमप्रकाश शेखावत, पार्षद श्रीमती अंजना हरिबाबू शिवहरे, श्री मानसिंह राजपूत, श्री महेन्द्र आर्य, श्री दिनेश सिकरवार सहित, श्री मायाराम तोमर, श्रीमती मीना सचान, मुख्य महाप्रबंधक श्री राजीव गुप्ता, उप महाप्रबंधक श्री श्रीनिवास यादव सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles