Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

डग्गी की टक्कर में भाजपा चक्कर में चौहान की हैट्रिक रोकने बनाई रणनीति

  डग्गी  की टक्कर में भाजपा चक्कर में चौहान की हैट्रिक रोकने बनाई रणनीति अशोक नगर /संतोष शर्मा मिशन 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चंदेर...

 





डग्गी  की टक्कर में भाजपा चक्कर में

चौहान की हैट्रिक रोकने बनाई रणनीति

अशोक नगर /संतोष शर्मा

मिशन 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चंदेरी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक गोपाल सिंह चौहान को घेरने और हैट्रिक रोकने के लिए नीति तैयार की है जिसके तहत वह चंदेरी विधानसभा में जीत दर्ज करने के लिए लगातार नए समीकरण बनाने में जुट गई है अब देखना यह है की जातीय समीकरणों में माहिर भाजपा अपने इस नए समीकरण से गोपाल सिंह चौहान को कैसे परास्त करती है

चुनावी वर्ष में भाजपा को कड़ी मशक्कत करनी बढ़ेगी क्योंकि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान जिले की तीनों सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में जिले से दो कांग्रेस विधायक सिंधिया समर्थक सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए तो वही दिग्विजय सिंह के करीब माने जाने वाले गोपाल सिंह चौहान ने कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा हालांकि उपचुनाव में कांग्रस को दो सीटों का नुक़सान उठाना पड़ा

दरअसल अशोक नगर ओर मुंगावली में उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली

3000  बोट की तलाश भाजपा

चंदेरी विधानसभा से मिशन 2023 में भाजपा को बड़ी चुनौती के रूप में चौहान का सामना करना पड़ेगा क्योंकि बीते दो विधानसभा चुनाव पर नजर डाली जाए तो भाजपा उन 3000 मतदाताओं की तलाश में है जिनके कारण वह हारती है ऐसे में भाजपा की नजर उस चेहरे पर भी होगी जो इस मतदान के दौरान उन मतदाताओं की पहुंच तक जा सके जिससे विधानसभा चुनाव के दौरान वह जीत का परचम पहरा सके

रघुवंशी समाज से हो सकता है भाजपा का चेहरा-

बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भूपेंद्र दुबे दी को उम्मीदवार बनाया था जिन्होंने कॉन्ग्रेस के गोपाल सिंह चौहान को कड़ी टक्कर दी और मह ज 2000 मतो से कांग्रेस ने जीत दर्ज की हालांकि भूपेंद्र भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे ऐसे में यदि जातीय समीकरणों की बात की जाए तो भाजपा ने जिला अध्यक्ष के रूप में आलोक तिवारी को कमान सौंपी है तो वही मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव मंत्री हैं साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में जगन्नाथ सिंह रघुवंशी भी भाजपा से है दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव में चंदेरी से रघुवंशी समाज भाजपा की ओर देख रहा है क्योंकि जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के बाद अभी तक चंदेरी विधानसभा से किसी भी रघुवंशी समाज से आने वाले व्यक्ति को भाजपा ने अपना प्रत्याशी नहीं बनाया है जहां दो बार राजकुमार सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया तो वही इस बार रघुवंशी समाज की प्रतिनिधित्व की उम्मीद भाजपा से करता है

उन्हें मिल सकता है मौका-

चंदेरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के रूप में यदि रघुवंशी समाज की ओर से किसी चेहरे की बात की जाती है तो पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी 

का नाम भी सामने आता है इसके अलावाधर्मेंद्र रघुवंशी भी लंबे समय से भाजपा में कार्यरत है पूर्व जिलाध्यक्ष होने के साथ ही वह अशोक नगर नगर पालिका में पार्षद भी हैं संगठन में खासी पकड़ रखने के साथ ही बीते लोकसभा चुनाव में उन्हीं के नेतृत्व में भाजपा ने जीत दर्ज की 

फिर वीरेंद्र से आस

इसके आलबा भाजपा कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को भी चंदेरी से अपना उम्मीदवार बना सकती दरअसल वीरेंद्र रघुवंशी भी खासी पकड़ जिले में रखते है

ऐसे बनाया जातीय समीकरण-जातीय समीकरण में माहिर भारतीय जनता पार्टी ने जिले में जो जातीय समीकरण बनाए हैं उसके तहत जिले की तीन विधानसभा सीटों में जहां अशोक नगर विधानसभा आरक्षित है तो वही मुंगावली विधानसभा से यादव प्रत्याशी भाजपा की ओर से मैदान में आना ही है गौरतलब है कि विगत विधानसभा चुनाव में मुंगावली चंदेरी दोनों से भाजपा ने यादव उम्मीदवार को मैदान में उतारा था और भाजपा को दोनों ही सीट गवानी पड़ी थी ऐसे में आगामी विधानसभा के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी मुंगावली से जहां यादव उम्मीदवार बनाएगी तो वही चंदेरी से किसी अन्य समाज से आने वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी जिसमें सबसे अधिक भूमिका रघुवंशी समाज की आती है उल्लेखनीय है कि यादव समाज से जहां मंत्री और सांसद आते हैं तो वही भाजपा ने जिला अध्यक्ष के रूप में ब्राह्मण समाज से आलोक तिवारी को अध्यक्ष बनाया है अब देखना यह है कि आगामी विधानसभा में भाजपा किससे चंदेरी विधानसभा से कांग्रेस के विरोध में किसे मैदान में उतारेगी

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles