खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है: सांसद डॉक्टर के पी यादव अल्प प्रवास पर कोलारस विधानसभा आए सांसद डॉक्टर के पी यादव क्रिकेट टूर्नामेंट का कि...
खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है: सांसद डॉक्टर के पी यादव
अल्प प्रवास पर कोलारस विधानसभा आए सांसद डॉक्टर के पी यादव
क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
कोलारस /गुना -शिवपुरी-अशोकनगर सांसद के पी यादव ने शुक्रवार को कोलारस विधानसभा के ग्राम टीला में दाऊ साहब ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है हमें अपने जीवन में प्रतिदिन खेलने की आदत जरूर डालनी चाहिए, इससे एक तो हमारा शरीर स्वस्थ रहता है ओर दूसरा हमारे अंदर टीम भावना का विकास होता है,जिससे हम परस्पर समन्वय बनाकर सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य कर सकते हैं। सांसद के पी यादव ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया एवं हितग्रहियों से योजनाओं से लाभ लेने की अपील की।
इस अवसर पर मानवेंद्र सिंह,अक्षय प्रताप सिंह,सांसद प्रतिनिधि राम जी ब्यास,जयपाल सिंह जाट,गणेश सिंह धाकड़, आशुतोष देवालिया,मनोज भार्गव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद डॉक्टर के पी यादव ने फीता काटकर किया, उसके बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट की पिच पर बैटिंग भी की व अच्छे हाथ जमाए।
धर्मपुरा गौशाला पहुंचे सांसद,गायत्री यज्ञ में हुए शामिल
अल्प प्रवास पर कोलारस दौरे पर आए क्षेत्रीय सांसद केपी यादव आज कोलारस के धर्मपुरा स्थित आदर्श गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने गौशाला में चल रहे तीन दिवसीय 51 कुंडीय गायत्री यज्ञ में शामिल हुए। सांसद यादव ने इस दौरान गौशाला का निरीक्षण किया एवं गौशाला में गायों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। गौशाला समिति के अध्यक्ष यशपाल रावत ने गौशाला की व्यवस्थाओं से परिचय कराया।इससे पूर्व गायत्री परिवार द्वारा सांसद जी का स्वागत किया।
No comments