संभाग आयुक्त एवं महापौर ने किया अखिल भारतीय विजयाराजे सिंधिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जीवाजी विश्वविद्यालय के मैदान पर आयो...
संभाग आयुक्त एवं महापौर ने किया अखिल भारतीय विजयाराजे सिंधिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
जीवाजी विश्वविद्यालय के मैदान पर आयोजित हो रही है प्रतियोगिता
उद्वघाट्न मैच डायमंड फुटवॉल क्लब बालाघाट ने जीता
ग्वालियर / नगर निगम की मेजबानी में 12वीं अखिल भारतीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हुई। संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा में देश के विभिन्न शहरों की 14 एवं 2 स्थानीय टीमों सहित कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
संभाग आयुक्त श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि फुटबॉल की विश्व स्तरीय स्पर्धाओं तक देश के खिलाड़ियों को पहुँचाने के लिये इस प्रकार की अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं का विशेष महत्व है। उन्होंने ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में 31 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” में शहर के खिलाड़ियों व खेल प्रेमी जनता से सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान भी किया।
महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने नगर निगम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे खिलाड़ियों का नगर निगम की ओर से स्वागत किया। साथ ही कहा कि यह सही है कि सभी टीमें जीतने के लिये खेलेंगीं। लेकिन हार मिलने पर कोई भी टीम निराश न हो। हार भी हमें आगे बढ़ने का नया अवसर प्रदान करती है।
प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, विधायक प्रतिनिधि श्री कृष्णराव दीक्षित, पार्षद श्रीमती अपर्णा पाटिल, श्री मनोज राजपूत व श्री बृजेश श्रीवास, जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल निदेशक श्री केशव सिंह गुर्जर, अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता, जिला फुटबॉल संघ के सचिव श्री शिववीर सिंह भदौरिया, उपायुक्त नगर निगम एवं नोडल अधिकारी खेल श्री सत्यपाल सिंह चैहान, सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह चौहान, सहायक खेल अधिकारी श्री अयोध्या शरण शर्मा एवं श्री धर्मेन्द्र सोनी सहित प्रतियोगिता के आयोजन से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारी और फुटबॉल प्रेमी मौजूद थे।
सम्भागीय आयुक्त द्वारा खेलो इंडिया के लिए आमंत्रण, कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वॉइंट
12वीं अखिल भारतीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” की ब्रांडिंग भी की जा रही है। प्रतियोगिता के शुभांरभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने सभी को खेलो इंडिया कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही शहरवासियों को इस प्रतियोगिता में सहयोग के लिये आमंत्रण किया। उन्होंने कहा ग्वालियर सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक खेलो इंडिया का आयोजन किया जा रहा है।
खेलो इंडिया की ब्रांडिंग के लिये अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन स्थल अर्थात जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर सेल्फी प्वॉइंट भी बनाया गया है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार व नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल सहित अन्य अतिथियों ने सेल्फी खिंचवाई।
संभाग आयुक्त और महापौर ने किक मारकर किया फुटबाल गोल्ड कप का शुभारंभ
संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने उदघाटन मैच की दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
बालाघाट ने जीता उदघाटन मैच और डीएफए ग्वालियर का विजयी आगाज
अखिल भारतीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मैच यंग वॉयस फुटबॉल क्लब अकोला महाराष्ट्र और डायमंड फुटवॉल क्लब बालाघाट के बीच खेला गया। जिसमें डायमंड फुटबॉल क्लब बालाघाट की टीम 2-0 से विजयी रही। इस मैच के बाद हुए मैच में डीएफए ग्वालियर ने बक्सर बिहार की टीम को 5-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
जीवाजी विश्वविद्यालय के हरे-भरे मैदान पर उदघाटन मैच की दोनों टीमें तेजतर्रार खिलाड़ियों से सुसज्जित थी। बालाघाट टीम के जर्सी नंबर-14 के खिलाड़ी लक्ष्मण ने 42 वें मिनट में गोल कर टीम में उत्साह ला दिया। बालाघाट के खिलाड़ी जैक ने 53 वें मिनट में गोल कर मैच का स्कोर 2-0 कर दिया । महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने गोल अंतर कम करने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसी स्कोर पर रेफरी की लंबी सीटी की आवाज आई । अंत में मुकाबला बालाघाट के पक्ष में रहा।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच डीएफए ग्वालियर और बक्सर बिहार की टीम के बीच खेला गया। जिसमें डीएफए ग्वालियर की ओर से खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दनादन 5 गोल दागे। ग्वालियर टीम के खिलाड़ी आशीष ने 18वें, 48वे एवं 78 वे मिनट में 3 गोल किए एवं संदीप ने 74वे और 80वे मिनट में 2 गोल ठोके। बिहार की तरफ से रोहित ने 46वे मिनट में 1 गोल किया। आज के मैचों में रेफरी के रुप में रवि परमार, वसीम राजा, आयुष , मोहम्मद रफीक, शरद सिलावट एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर मुवीन खान मौजूद रहे।
19 जनवरी को इन टीमों के बीच होंगे मैच
सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा ने बताया कि 19 जनवरी को तीन मैच खेले जायेंगे। पहला मैच यूनाइटेड फुटबॉल क्लब फरीदाबाद विरुद्ध सारा फुटबॉल क्लब मुंबई 11 बजे, दूसरा मैच डायमंड फुटबॉल क्लब बालाघाट विरुद्ध अल्फा फुटबॉल क्लब मुंबई एक बजे एवं तीसरा मैच गढ़वाल डायमंड फुटबॉल क्लब दिल्ली विरुद्ध डीएफए इंदौर के बीच अपरान्ह 3 बजे से खेला जायेगा।
No comments