बालिकाओं ने जताई आईएएस आईपीएस बनने की इच्छा एसडीएम ने दिए टिप्स एसडीएम ईसागढ़ ने किया हाई स्कूल गहोरा का निरीक्षण किया ईसागढ़ / अनुविभागी...
बालिकाओं ने जताई आईएएस आईपीएस बनने की इच्छा
एसडीएम ने दिए टिप्स
एसडीएम ईसागढ़ ने किया हाई स्कूल गहोरा का निरीक्षण किया
ईसागढ़ / अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ईसागढ़ श्री विजय यादव ने बुधवार को तहसील ईसागढ़ के ग्राम गहोरा हाई स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूली छात्राओं से संवाद करते हुए उनके भविष्य के कैरियर के बारे में पूछा। इस दौरा बच्चियों ने इच्छा जाहिर की कि वह आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहती हैं। जिस पर एसडीएम ने उन्हें भविष्य में तैयारी के संदर्भ में महत्वपूर्ण टिप्स दिए । साथ ही बताया कि कैसे वह इन परीक्षाओं को आसानी से भेद सकते हैं और समाज और राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं । साथ ही नवी और दसवीं के बच्चों को हमारा पर्यावरण विषय पर अध्ययन कराया। लगभग 45 मिनट की क्लास ली। बच्चों के लक्ष्य, रुचियां से संबंधित बातें की ।
बच्चों का शैक्षणिक स्तर बेहतर था। एसडीएम ने शिक्षकों को भी निर्देशित किया कि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ इनकी आंतरिक क्षमताओं का विकास करें ।एनीमिया के संदर्भ में भी एसडीएम ने बच्चों से सवाल जवाब किए एवं उन्हें बताया कैसे खून की कमी को दूर कर वह अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को बेहतर कर सकते हैं । साथ ही एसडीएम ने बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह समय निकल गया जब ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियां शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाती थी। आज शासन के द्वारा गांव-गांव तक स्कूलों की पहुंच सुनिश्चित होने से ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियां भी सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं ।
एसडीएम ने बीईओ को स्कूलों में नवाचार करने के निर्देश दिए
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री यादव ने सप्ताह में एक दिन, दो या तीन बच्चों को शिक्षक की भूमिका में अध्यापन कार्य कराने के लिए तैयार करें। जिसमें बच्चे अपनी रुचि अनुसार विषय तैयार कर अपनी कक्षा के बच्चों को पढ़ाएंगे। जिससे बच्चों की अंदर की छिपी हुई प्रतिभा एवं उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी ।
हाई स्कूल गहोरा में शासन से प्राप्त तीन लाख की राशि से स्कूल उन्नयन कार्य किया जा रहा था। जिसका निरीक्षण एसडीएम ने किया एवं ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य गुणवत्ता एवं नियम अनुसार होना चाहिए। कार्य पूर्ण होने पर वह स्कूल का पुनः निरीक्षण करेंगे ।
वही गहोरा में पीएचई द्वारा डाली जाने वाली नल जल योजना का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि ठेकेदार के द्वारा कार्य गुणवत्ताहीन किया गया है। लगभग 600 घरों में पानी का कनेक्शन दिया जाना था। जिनमें से मात्र 300 घरों तक पानी पहुंचा है। पाइपलाइन को सही तरीके से मिट्टी में नहीं दबाया गया। विगत कई माह से कार्य बंद पड़ा हुआ है। जिसकी जानकारी तत्काल एसडीएम ने पीएचई मंत्री श्री बृजेंद्र यादव को दी। राज्यमंत्री श्री यादव ने अनुविभागीय दंडाधिकारी को निर्देशित किया कि जांच करें और जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें । एसडीएम ने घटिया कार्य की जांच के लिए सचिव गहोरा एवं पीएचई अधिकारी गुप्ता अधिकृत कर विस्तृत जांच प्रतिवेदन पंचनामा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए l
मौके पर सरपंच गहोरा ने बताया कि श्मशान की भूमि पर किसी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिस पर एसडीएम ने तत्काल जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि तत्काल कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटाया जाए। थाना प्रभारी कदवाया को भी मौके से ही फोन कर अवगत कराया कि उक्त कार्यवाही में पुलिस बल भेजकर अतिक्रमण को हटाया जाए। यदि कोई व्यक्ति शासन में बाधा डालता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाए ।
निरीक्षण के दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री राजकुमार रघुवंशी साथ थे।
No comments