आयुर्वेदिक चिकित्सालय की सेवाएँ बेहतर से बेहतर बनाएँ – संभाग आयुक्त श्री सिंह आयुर्वेदिक महाविद्यालय के हर्बल गार्डन में महक रहे औषधीय पौ...
आयुर्वेदिक चिकित्सालय की सेवाएँ बेहतर से बेहतर बनाएँ – संभाग आयुक्त श्री सिंह
आयुर्वेदिक महाविद्यालय के हर्बल गार्डन में महक रहे औषधीय पौधे शहरवासी खरीद सकेंगे
महाविद्यालय में होगी ई-लाइब्रेरी की स्थापना
संभाग आयुक्त श्री सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक
ग्वालियर / आयुर्वेदिक महाविद्यालय में ई-लाइब्रेरी की स्थापना होगी, जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सा से संबंधित किताबें संकलित होंगीं। साथ ही महाविद्यालय के हर्बल गार्डन में महक रहे औषधीय पौधे अब शहरवासी निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त कर सकेंगे। इस आशय के निर्णय संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए। संभाग आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के प्रति बहुत लोगों को भरोसा है। इसलिए आयुर्वेदिक चिकित्सालय की सेवाओं को बेहतर से बेहतर बनाएँ।
बुधवार को संभाग आयुक्त कार्यालय में आयोजित हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में आयुर्वेदिक महाविद्यालय में फायर सेफ्टी सिस्टम स्थापित करने की मंजूरी भी दी गई। संभाग आयुक्त ने ईएण्डएम से यह कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्रावधानों के अनुसार महाविद्यालय का रिनोवेशन कार्य कराने को कहा। बैठक में बताया गया कि आयुर्वेदिक महाविद्यालय के रिनोवेशन के लिए 2 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। आयुर्वेदिक चिकित्सालय के औषधि केन्द्र का रिनोवेशन कार्य लोक निर्माण विभाग से कराने की मंजूरी भी बैठक में दी गई।
संभागीय आयुक्त श्री सिंह ने महाविद्यालय में शरीर रचना विभाग में एमडी पाठ्यक्रम के 100 विद्यार्थियों के लिये प्रस्तावित शवोच्छेदन कक्ष और कैन्टीन निर्माण के लिये जीडीए से प्राक्कलन तैयार कराने के निर्देश दिए। शवोच्छेदन कक्ष के लिये पीआईयू ने 81 लाख रूपए से अधिक का प्राक्कलन तैयार किया है।
महाविद्यालय के हर्बल गार्डन में दो अकुशल श्रमिक रखने, महाविद्यालय व चिकित्सालय में अकुशल सफाई कर्मियों की व्यवस्था करने व 24 घंटे के लिये दो सुरक्षागार्ड रखने संबंधी प्रस्ताव को भी बैठक में अनुमोदित किया गया।
बैठक में आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. महेश कुमार शर्मा, उप आयुक्त विकास श्री शिव प्रसाद, नोडल अधिकारी संभाग आयुक्त कार्यालय श्री विशाल सिंह तोमर सहित कार्यकारिणी समिति के अन्य सदस्यगण व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
No comments