Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

खेलों से होता है खिलाड़ियों का सर्वागींण विकास - श्री रघुराज सिंह कंसाना

खेलों से होता है खिलाड़ियों का सर्वागींण विकास - श्री रघुराज सिंह कंसाना  “संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप ख्ेल“ प्रतियोगिता में मुरैना का रहा दब...



खेलों से होता है खिलाड़ियों का सर्वागींण विकास - श्री रघुराज सिंह कंसाना 

“संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप ख्ेल“ प्रतियोगिता में मुरैना का रहा दबदबा                                                                मुरैना /मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल  प्रतियोगिता का आयोजन 26 जनवरी को 05 ख्ेलों एथलेटिक्स, कबड्डी, व्हॉलीवॉल, खो-खो, कुश्ती की प्रतियोगितायें डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में एवं फुटबॉल खेल की प्रतियोगितायें  पुलिस परेड़ ग्राउण्ड खेल मैदान पर किया गया। आयोजन के दौरान 18 वर्ष से कम आयु के 600 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने अपने-अपने जिले भिण्ड, श्योपुर, दतिया एवं मुरैना का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ख्ेलों इण्डिया के अन्तर्गत टॉर्च रैली के आगमन से हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती आरती गुर्जर, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले द्वारा खेलों इण्डिया की एन्थम सांग व टार्च को लेकर स्टेडियम के ट्रेक पर राउण्ड लेकर संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का शुभारंभ कराते हुए टॉच को लेकर आगामी गन्तव्य स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड के लिए रवाना किया। तद्उपरान्त 06 ख्ेलों की बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतियोगिताऐं आरम्भ हुई। इन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के द्वारा अपने-अपने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता से राज्य स्तर की प्रतियोगिता में चयन हेतु पूरा दम दिखाया।

फुटबाल बालक वर्ग में मुरैना विजेता एवं भिण्ड उपविजेता रही। इसी क्रम में बालिका वर्ग में मुरैना विजेता एवं श्योपुर उपविजेता, व्हॉलीवॉल बालक एवं बालिका वर्ग में मुरैना विजेता एवं भिण्ड उपविजेता, कबड्डी बालक एवं बालिका वर्ग में भिण्ड विजेता एवं मुरैना उपविजेता, खो-खो बालिका एवं बालक वर्ग में विजेता श्योपुर एवं उपविजेता मुरैना रहीं। एथलेटिक्स बालिका वर्ग 100 मीटर में अंकिता शर्मा मुरैना, 200 मीटर में ब्यूटी तोमर मुरैना, 400 मीटर में राधा यादव दतिया, 1000 मीटर में संजना केवट दतिया, एथलेटिक्स बालक वर्ग 100 मीटर में रंजीत सिकरवार मुरैना, 200 मीटर में शिवम् यादव दतिया, 400 मीटर में शशिकांत यादव मुरैना, 1000 मीटर में शंशाक मुरैना, बालिका वर्ग ऊँचीकूद में शालू मुरैना, बालक वर्ग में कपिल यादव दतिया, लम्बीकूद बालिका वर्ग में अंकित मुरैना एवं लम्बीकूद बालक वर्ग में अतुल गुर्जर मुरैना, गोला फेंक बालिका वर्ग में आकांक्षा मिश्रा भिण्ड एवं गोला फेंक बालक वर्ग में सचिन भिण्ड, भाला फेंक बालक वर्ग में आरती सिकरवार मुरैना एवं भाला फेंक बालिका वर्ग में राहुल घुरैया मुरैना, कुश्ती बालिका वर्ग 38 किग्रा. में रिया यादव दतिया, 43 किग्रा. में संगीता मौर्य मुरैना, 46 किग्रा. में सुरजी कुश दतिया, 49 किग्रा. में सोना मुरैना, 52 किग्रा. में खुशबू आरौलिया मुरैना, 56 किग्रा. शिवानी शर्मा मुरैना, 56 किग्रा. से अधिक में आरती भदौरिया ने प्रथम स्थान अर्जित किया। कुश्ती बालक वर्ग 42 किग्रा. में सन्नी भिण्ड, 46 किग्रा. में राघव तोमर भिण्ड, 50 किग्रा. में अजय प्रताप दतिया, 54 किग्रा. में पारथ मिश्रा भिण्ड, 58 किग्रा. में कान्हा गुर्जर मुरैना, 63 किग्रा. में बबलू गुर्जर मुरैना, 69 किग्रा. में ओम गुर्जर मुरैना, 69 क्रिग्रा. से अधिक में विवेक मुरैना के द्वारा प्रथम स्थान अर्जित कर राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।  

प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज कंसाना आयुक्त नगर निगम श्री संजीव कुमार जैन, जिला शिक्षाधिकारी श्री एके पाठक,  जिला खेल अधिकारी श्योपुर श्री अरूण सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री श्री दिनेशचन्द्र बंसल, व्हॉलीवॉल के सचिव श्री महाराज सिंह तोमर की उपस्थिति में विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरूस्कार वितरण कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चम्बल संभाग के अन्तर्गत अधिक से अधिक मेडल लाने हेतु हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। प्रतियोगिता आयोजन के प्रभारी श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles