खुशियों की दास्तां साकिर बोले सरकार ने मेरा सपना पूरा कर दिया है ग्वालियर / दिहाड़ी श्रमिक के लिये खाने-पीने का इंतजाम करने के बाद पक्के ...
खुशियों की दास्तां
साकिर बोले सरकार ने मेरा सपना पूरा कर दिया है
ग्वालियर / दिहाड़ी श्रमिक के लिये खाने-पीने का इंतजाम करने के बाद पक्के घर बनाने लायक रकम जमा कर लेना दूर की कौड़ी होती है। साकिर खान ऐसे ही एक दिहाड़ी श्रमिक हैं। मेहनत से कभी मुँह नहीं मोड़ा। पर पक्के घर का सपना पूरा नहीं कर पा रहे थे। एक दिन उन्हें सरकार की एक योजना की जानकारी मिली और इस योजना ने उनके सपने को जमीनी हकीकत बना दिया।
ग्वालियर शहर के वार्ड-64 से जुड़े टेहलरी गाँव के निवासी साकिर खान बताते हैं कि मुझे जानकारी मिली थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार जरूरतमंद गरीबों के पक्के घर बनवाने के लिये आर्थिक मदद प्रदान करती है। हमने नगर निगम ऑफिस जाकर इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली और अपना आवेदन पेश कर दिया। थोड़े समय बाद हमारा आवेदन स्वीकार हो गया और हमें पक्का घर बनाने के लिये तीन किस्तों में पैसा मिला।
साकिर खान कहते हैं कि हमने सरकार से मिली आर्थिक मदद से झोंपड़ी के स्थान पर पक्का मकान बना लिया है। मकान बनने से हमारी मानसिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। उनका कहना है कि हम जीवन भर मजदूरी करते रहते पर पक्का मकान नहीं बना पाते। सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना ने हमारा सपना साकार कर दिया है।
हितेन्द्र सिंह भदौरिया
No comments