Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीमती भटनागर के ग्राम मड़खेड़ा एवं अहेरा में सहरिया परिवारों से की चर्चा

  डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीमती भटनागर के ग्राम मड़खेड़ा एवं अहेरा में सहरिया परिवारों से की चर्चा शिवपुरी / ट्राइफेड दिल्ली की डिप्टी जनरल मैनेज...

 






डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीमती भटनागर के ग्राम मड़खेड़ा एवं अहेरा में सहरिया परिवारों से की चर्चा

शिवपुरी / ट्राइफेड दिल्ली की डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीमती सीमा के.भटनागर द्वारा शिवपुरी जिले के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान गुरूवार को विकासखण्ड पोहरी के ग्राम मड़खेड़ा एवं अहेरा में सहरिया परिवारों से चर्चा की।

भ्रमण के दौरान अनु.जनजाति कल्याण विभाग की उपायुक्त उषा पाठक, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसडीएम पोहरी राजन बी नाडिया, तहसीलदार पोहरी, जिला संयोजक महावीर जैन, मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक अरविंद भार्गव, और विकासखंड स्तरीय अमला मौजूद रहा। 

डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीमती भटनागर के द्वारा ग्राम मड़खेड़ा के भ्रमण के दौरान वृद्ध महिला अतिया आदिवासी एवं गुजरी आदिवासी से शासन द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं के लाभ के संबंध में जानकारी ली। दोनों वृद्ध महिलाओं द्वारा बताया गया कि उन्हें वृद्धा पेंशन एवं पोषण आहार की राशि का लाभ मिल रहा है। उनके द्वारा पेयजल की शिकायत किए जाने पर  संबंधित अधिकारियों को पेयजल समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। 

इसके साथ ही ग्राम अहेरा के भ्रमण के दौरान विद्यालय में शिक्षक के अनुपस्थित रहने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्रामीण आदिवासियों द्वारा पेयजल एवं पक्की सड़क निर्माण की शिकायत किए जाने पर पेयजल की समस्या का तुरंत निराकरण तथा पक्की सड़क निर्माण कार्य भी समय-सीमा में पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा ग्रामीणों से टीकाकरण की जानकारी ली गई। जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बच्चों को अभी टीके नहीं लगे है। उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कल ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण शिविर आयोजित कर टीके लगवाए जाए। इस दौरान ग्रामीणों से राशन, पात्रता पर्ची, पेयजल व्यवस्था, आवास, पेंशन, आहार अनुदान राशि की भी जानकारी ली गई। 

डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीमती भटनागर ने पोहरी में आजीविका मिशन द्वारा आयोजित की गई सीटीसी ट्रेनिंग का भी अवलोकन किया। जिसमें आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा  सेनेट्री नेपकिन निर्माण तथा अगरबत्ती निर्माण के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने आजीविका समूह की गतिविधियों की सराहना की।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles