Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

टार्च रैली को राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने पुलिस परेड ग्राउण्ड से जिला भिण्ड के लिए किया रवाना

टार्च रैली को राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने पुलिस परेड ग्राउण्ड से जिला भिण्ड के लिए किया रवाना  मुरैना /प्रदेश में खेलों इण्डिया यूथ गेम्स...




टार्च रैली को राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने पुलिस परेड ग्राउण्ड से जिला भिण्ड के लिए किया रवाना 

मुरैना /प्रदेश में खेलों इण्डिया यूथ गेम्स का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक 27 खेलों में भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, मण्डला एवं खरगौन में किया जाना है। इन ख्ेलों की श्रृंखला में भोपाल स्थित शौर्य स्मारक से मुख्यमंत्री श्री शिवराज िंसंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 7 जनवरी 2023 को खेलों इंडिया यूथ गेम्स-2022 की मशाल 25 जनवरी 2023 को श्योपुर जिला ख्ेल अधिकारी श्री अरूण सिंह की अगुवाई में श्योपुर से जिला मुरैना की सीमा मेंं ब्लॉक सबलगढ़ में रात्रि कालीन पहुॅची, जहाँ पर टॉर्च रैली का भव्य स्वागत एसडीएम सुश्री मेघा तिवारी, ब्लॉक अधिकारियों, कर्मचारियों सहित टॉर्च रैली प्रभारी श्री श्याम सिंह सिकरवार के द्वारा टॉर्च को दल के साथ 26 जनवरी  को जिला मुख्यालय मुरैना पर प्रातः 8 बजे डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, शहीद संग्रहालय पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले के द्वारा टार्च को थाम कर पुलिस परेड ग्राउण्ड से प्रदेश के राज्यमंत्री तथा गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि श्री सुरेश धाकड़ ने टॉर्च रैली को लेकर भिण्ड जिले के लिये रवाना किया। 

विदित है कि टॉर्च यात्रा संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले 04 जिले श्योपुर, दतिया, भिण्ड, मुरैना के दल प्रभारियों, खिलाड़ियों, खेल संघों के पदाधिकारियों, और नेहरू युवा केन्द्र के श्री राकेश सिंह तोमर सहित जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री दिनेश बंसल, खेल विभाग के प्रशिक्षक एवं ब्लॉक समन्वयक के द्वारा टॉर्च रैली में थामने एवं फोटोग्राफी करने के उपरान्त टॉर्च रैली पुलिस तिराह, अम्बाह, पोरसा होते हुये भिण्ड जिले की सीमा में प्रवेश हुई। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles