Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कलेक्टर श्री सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ दूरस्थ ग्रामीण अंचल में पहुँचे

  कलेक्टर श्री सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ दूरस्थ ग्रामीण अंचल में पहुँचे  गाँव के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुँचकर देखी नल से पेयजल आपूर्ति क...

 




कलेक्टर श्री सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ दूरस्थ ग्रामीण अंचल में पहुँचे 

गाँव के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुँचकर देखी नल से पेयजल आपूर्ति की स्थिति 

ग्रामीणों से रूबरू होकर जानी योजनाओं की जमीनी हकीकत 


ग्वालियर / गाँव के इस कोने से उस कोने तक स्थित हर घर में नल से पानी पहुँच रहा है कि नहीं। नल-जल योजना मूर्तरूप लेने के बाद गाँवों में पानी के रीचार्ज के लिये क्या इंतजाम किए गए हैं। साथ ही नल-जल योजनाओं की पाइप लाइन डालने के लिये खोदी गईं सड़कों की स्थिति क्या है। इन सब कामों की जमीनी हकीकत जानने के लिए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह बुधवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी के साथ दूरस्थ ग्रामीण अंचल में पहुँचे। 

कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम सूखापठा व सकतपुरा ग्रामों के आखिरी कोने तक जाकर नल-जल योजनाओं से घर-घर पहुँच रहे पानी की आपूर्ति देखी। साथ ही पानी की टंकी और पाइप लाईनों का भी जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर नल-जल योजना संचालन के बारे में चर्चा की। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों को प्रेरित किया कि गाँव में पानी का अपव्यय न होने दें और जल कर जरूर जमा करें, जिससे नल-जल योजनाओं का संधारण होता रहे। उन्होंने नल-जल योजना वाले सभी गाँवों में पानी के रीचार्ज का काम जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को दिए। 

सूखापठा की कुछ गलियों में गंदगी और नालियों की स्थिति ठीक न मिलने पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी जताई। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि पंचायत निधि से जल्द से जल्द नालियों की मरम्मत कराएँ। साथ ही साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था करें। उन्होंने कहा गाँव की भीतरी सड़कों का संधारण लगातार होता रहे। भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवास भी भ्रमण के दौरान देखे। 

भ्रमण के दौरान एसडीएम डबरा श्री प्रखर सिंह तथा कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अनमोल कोचर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 


गाँववासी बोले 400 बीघा की सिंचाई हो रही है हमारे अमृत सरोवर से 


भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री आशीष तिवारी ने ग्राम मेहगाँव के समीप इस साल बनाए गए अमृत सरोवर और उसके आस-पास किए गए वृक्षारोपण का भी जायजा लिया। अमृत सरोवर बनने से ग्रामीणों की खुशी देखते ही बन रही थी। गाँववासियों ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि इस जलाशय से क्षेत्र की लगभग 400 बीघा जमीन की सिंचाई हो रही है। साथ ही आस-पास का जल स्तर भी बढ़ गया है। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles