Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नया प्लांटेशन बनाने अफसरों ने पौधे और बाउंड्री वॉल नष्ट करा दी

  वन विभाग की काली कारतूत नया प्लांटेशन बनाने के लिए आला अफसर ने पौधे व बाउंड्री नष्ठ करा दी पॉइंट 1, कहते हैं जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो व...

 






वन विभाग की काली कारतूत नया प्लांटेशन बनाने के लिए आला अफसर ने पौधे व बाउंड्री नष्ठ करा दी

पॉइंट 1, कहते हैं जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो वन सम्पदा की रक्षा कैसे संभव है? 

पॉइंट 2 वन विभाग ने नए प्लांटेशन के लिए पुराने प्लांटेशन को किया खुर्द बुर्द,ओर लाखो नहीं उससे अधिक खुद की जेब मे डाल कर गहरी नींद में सौए हूए है जिम्मेदार

पॉइंट 3,, ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है, दो दर्जन से अधिक गांव के लोगो ने अपनी जुबानी हकीकत अग्निचक्र समाचार के बिशेष कब्रेज में साझा की

पॉइंट 4,, वन विभाग की पोल खोलते हुए ,जिम्मेदारो का ध्यान कराया आकर्षित गांव के जागरूक लोगो ने

पॉइंट 5,, सरकार वन सम्पदा की रक्षा के लिए लाखो करोड़ो खर्च कर रही, नजीता सबके सामने है

पॉइंट 6,, सरकार के बड़े बड़े बादो की पोल खोल कर रख दी अब जिम्मेदार आला अफसर पिछोर वन परिक्षेत्र के केमखेड़ा बीट में हुए काले पीले पर क्या कुछ कार्यवाइ करती है देखना दिलचस्व होगा

शिवपुरी /जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने आने वाली सब रेंज राजापुर के बीट केमखेड़ा में एक ताजा मामला निकल कर सामने आया है जहां लंबे समय पहले हरे भरे पेड़, पौधे और लाल रंग में रंगे ठूंठ इस बात का साबुत है कि किस तरह क्षेत्र में पेड़ों की बलि चढ़ाई गई है साथ ही बाउंड्री बल के पत्थर नष्ठ कर नए प्लांटेशन में लगा दिए यह काली कारतूत वन विभाग की

नया प्लांटेशन बनाने के लिए वन विभाग के आला अफसर की शह भागी से काटे पेड़ पौध, बाउंड्री बल के पत्थर नए प्लांटेशन में लगा दिए,।

यहाँ बताना अतिशयोक्ति होगा कि, वन परिक्षेत्र पिछोर के सब रेंज राजापुर, केमखेड़ा बीट पर वन विभाग द्वारा नया प्लांटेशन बनाने का काम जारी है। ऐसे मौके पर उगे सैकड़ों हरे भरे पेड़ पौधे वन विभाग को नागवार गुजरे और वन विभाग के छोटे बड़े अफसरों ने करीब 150 बीघा में उगे हरे भरे पेड़ो की कटाई करा दी गई है इतने में विभाग के जिम्मेदारो का मन नही भरा तो पुराने प्लांटेशन की बाउंड्री बल के पत्थर खुर्द बुर्द कर दिए जिसका जीता जागता उदाहरण पाठकों के बीच मौजूद है।

वन विभाग के तमाम अफसरों के बयान प्राप्त किए गए उक्त बयान से साफ छलकता है कि वन विभाग के अफसर वनों व प्लांटेशन के प्रति कितने गंभीर है। गौरतलब है कि वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने लाखों रुपये पौधारोपण के नाम पर और साफ सफाई के नाम पर खर्च कर दिए। परंतु लाखों के खर्च के बावजूद सही देखभाल के अभाव में रोपण किए गए पौधे गायब हो गए। ऐसे में पौधा रोपण के संबंध में वन विभाग की जिम्मेदारियों को समझा जा सकता है।

वन विभाग के अफसर सिर्फ रोपण कर लाखों रुपये आहरण करने तक सक्रिय रहते हैं। उसके बाद देखभाल के नाम पर कुछ भी नहीं किया जाता। ऐसे में जब पौधारोपण के बाद उन पौधों की समुचित देखभाल नहीं की जाती तो ऐसे में पुराने हो चुके पेड़ पौधों की कटाई करना भी जायज नहीं है। सामाजिक लोग व गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है जर्जर प्लांटेशन में जा पहुचे मीडिया को लेकर,मस्तराम गुर्जर ,राजाजी चौहान, रणवीर लोधी,आनंद लोधी,रामक्रश आदिवासी, रद्दु आदिवासी, इमारत आदिवासी, वलबीर आदिवासी,ज्ञान सिंह लोधी,वीरान आदिवासी, अनिल आदिवासी, बल्लू आदिवासी, हरभान आदिवासी,का कहना है कि हरेभरे पेड़ों की लगातार हो रही कटाई के चलते पर्यावरण पर काफी प्रभाव पड़ा है। जिसका असर मनुष्य और जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है। फलदार पौधों के अलावा अन्य प्रजाति के पेड़ पौधे भी पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए आवश्यक है।

बता दे कि तमाम प्रजाति के पेड़ पौधे चाहे वह फलदार हो या छायादार हो सभी पेड़ पौधे पर्यावरण के लिए आवश्यक है। जिसकी रखवाली करने का जिम्मा वन विभाग को है। और केंद्र और राज्य सरकार इसके लिए लाखों, करोड़ों रुपये ख़र्च भी करती है। परंतु फलदार पौधे रोपण के चलते छायादार पौधों की कटाई कराने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो हर जगह अपने स्वार्थ सिद्ध करने में लगे है।

बॉक्स  ग्रामीण बताते हूए की किस तरह एक एक पेड़ को कटबा कर जमीन खेती योग्य बना दी जिम्मेदार अधिकारी गढ़ ने,इतने में मन नही भरा तो सारी बाउंड्री बल के पत्थर गुप चुप तरीके से उठा लिए,

पॉइंट , गांव वालों ने यह भी बताया कि काफी वीडियो बायरल हुई पर कुछ नहीं हुआ मीडिया ही एक मात्र ऐसा स्तम्भ है जो जनता की आवाज मजबूती से उठाएगा।।

पॉइंट , पूर्व में ऐसी आवाज उठी पर ले दे कर सब बात खत्म कर दी यह भी कहना है ग्रामीणों का

इनका कहना है सिधांशु यादव वन मंडल अधिकारी शिवपुरी , आपके द्वारा पुराने प्लांटेशन का मामला संज्ञान में लाया गया है जल्द ही में खुद उक्त जगह की मोनीटिंग करूंगा गलत काम वालो को बक्सा नहीं जाएगा, आप मुझे मेरे व्हाट्सअप नम्बर पर सारी जानकारी साक्ष्य के साथ भेज दीजिये कार्यवाई ठीक से कर सकेंगे 

इनका कहना है मस्तराम गुर्जर आक्रोशित ग्रामीण, वन विभाग के जिम्मेदारो की मिली भगत से पुराने प्लांटेशन को नष्ठ कर पेड़ पौध काट कर खेती योग्य कर दिया वन भूमि को एवं इतना काला पीला में वन विभाग के जिम्मेदारो का मन नही भरा तो प्लांटेशन की सारी बाउंड्री वल के पत्थर बोल्डर नए प्लान्टेशन में लगा कर शासन को चूना लगाया जा रहा है,।

इनका कहना है वलवीर सिंह, वन विभाग के छोटे बड़े अधिकारियों ने पुराने प्लान्टेशन को तहस नहस करके रख दिया है , अब खुद की जेब भरने नए प्लान्टेशन का निर्माण किया जा रहा है,वह भी गुणवत्ता हीन कार्य हो रहा है ,मजदूरी की जगह मशीन से काम हो रहा है यह गलत है इसका हम विरोध करते है,

इनका कहना है रणवीर लोधी ग्रामीण , वन भूमि में बने पुराने प्लान्टेशन को खुर्द बुर्द कर दिया हम ने शिकायत भी की पर कोई हल नही निकला है, हमने सीएम हेल्पलाइन पर समस्या दर्ज कराई तो हमे दबाब में लिया जा रहा है, वन के विभाग गार्ड व अधिकारियों द्वारा धमकाया जाता कि कुछ नहीं होगा ,ओर जिले के अधिकारी मौके पर आकर देख सकते है कि किस तरह पेड़ो की बलि चढ़ाई गई है

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles