Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

अब बेहतर जीवन जी सकेगी दिव्यांग पिंकी

खुशियो की दास्ता अब बेहतर जीवन जी सकेगी दिव्यांग पिंकी रसोईया नियुक्ति, ट्राइसिकल और दिव्यांग पेंशन एक साथ शासन की तीन योजनाओं से लाभान्वित ...



खुशियो की दास्ता

अब बेहतर जीवन जी सकेगी दिव्यांग पिंकी

रसोईया नियुक्ति, ट्राइसिकल और दिव्यांग पेंशन एक साथ शासन की तीन योजनाओं से लाभान्वित

श्योपुर /कराहल-सुदूर वनांचल आदिवासी विकास खंड कराहल के वरगवां ग्राम पंचायत के गांव चक बरगवां की निवासी श्रीमती पिंकी पत्नी श्री बल्लू पटेलया दिव्यांग महिला है, श्रीमती पिकीं दिव्यांगता के साथ-साथ बेरोजगार के कारण काफी परेशानी में जीवन यापन कर रही थी, सुशासन शिविर एवं वर्तमान में किए जा रहे शासन की जन हितेषी योजनाओं की जागरूकता प्रचार-प्रसार से प्रेरित होकर श्रीमती पिंकी पटेलया जनपद कार्यालय कराहल पहुंची एवं वहां अपनी परेशानी सीईओ जनपद कराहल श्री अभिषेक त्रिवेदी को सुनाई, दिव्यांग पिंकी की दास्तान सुनकर सीईओ श्री अभिषेक त्रिवेदी ने पिंकी को आश्वस्त किया कि सरकार की जन हितेषी योजनाएं आप जैसे ही पात्र हितग्राहियों के लिए संचालित की गई हैं। 

सीईओ श्री त्रिवेदी ने तत्काल पंचायत सचिव को निर्देशित करते हुए रसोईया नियुक्ति हेतु पंचायत का प्रस्ताव बनाकर उन्नत स्व सहायता समूह से जुड़ी दिव्यांग पिंकी की नियुक्ति प्राथमिक शाला पटेलिया बस्ती चक्क में कर दी। साथ ही सामाजिक न्याय विभाग की योजना दिव्यांग पेंशन और ट्राईसकिल भी प्रदान की, एक साथ शासन की तीन योजनाओं का लाभ पाकर पिंकी के चेहरे पर मुस्कान नजर आई और मध्यप्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए कहा कि अब वह अपना जीवन आत्मनिर्भर होकर बेहतरी से जी सकेगी।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles