Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

बसई में श्रीमन नारायण मिश्रा ने तीन दिवसीय अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

  बसई में श्रीमन नारायण मिश्रा ने तीन दिवसीय अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ  15  टीमें ले रही है भाग स्वस्थ जीवन और परस्पर स्वस्थ...

 बसई में श्रीमन नारायण मिश्रा ने तीन दिवसीय अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

 15  टीमें ले रही है भाग


स्वस्थ जीवन और परस्पर स्वस्थ संबंधों के लिए खेलों का बहुत महत्व खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है श्रीमन नारायण मिश्रा


शिवम पाण्डेय


बसई/बसई में शनिवार को तीन दिवसीय श्री श्री 1008 भैरारेश्वर धाम ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट समिति बसई जिला दतिया 1008 भैरारेश्वर धाम ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट समिति बसई जिला दतिया द्वारा अखिल भारतीय वॉलीबॉल महिला एवं पुरुष टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ इस टूर्नामेंट में 15 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं

इस टूर्नामेंट को लेकर बसई  में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है, स्टेडियम ग्राउंड में रात के समय लगी लाइटों से जगमंगाते स्टेडियम में एक अलग ही रोचक बॉलीबॉल मैच देखने को मिला।  तीन दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी श्रीमन नारायण मिश्रा ने फीता काटकर किया कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी उदित नारायण मिश्रा, आशीष तिवारी,विवेक लोधी वरिष्ठ भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष देवेंद्र राजपूत,रामजी राय, आलोक तिवारी, बसंत तिवारी, सतेन्द्र पंडित, ज्ञानेंद्र करें आदि उपस्थित रहे समाजसेवी श्रीमन नारायण मिश्रा ने  कहा की आज के दौर में इस प्रकार के कई आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि यही समय है जो तुम्हें आने वाले समय में याद आएगा हम बसई के लोग यहां आने वाले सभी खिलाड़ियों को दिल से स्वागत करते हैं। हम उनकी खेल-प्रतिभा और प्रदर्शन का लुत्फ उठाने के लिए काफी उत्सुक हैं। 

कार्यक्रम में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए

आशीष तिवारी ने कहा कि भले ही ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट समिति लेकिन साथ ही यह देशभर के विद्वान अधिवक्ताओं का सम्मेलन भी है। इसके आयोजन से खिलाड़ियों का न सिर्फ एक-दूसरे से व्यक्तिगत परिचय होगा, बल्कि वे प्रोफेशनल रूप से भी लाभान्वित होंगे।  

यह शुरूआत अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना होगी, साथ ही मुझे इस बात का भी विश्वास है कि 

वॉलीबॉल टूर्नामेंट से अपनी खेल प्रतिभा से क्रिकेट के क्षेत्र में भी नये इतिहास रचेंगे

 इस टूर्नामेंट के प्रथम दिन  पहला मैच गुजरात व एसएसबी लखनऊ के बीच हुआ जिसमे गुजरात ने 25,25 और लखनऊ ने 20 ,14 पोंट प्राप्त किऐ जिससे गुजरात विजय रही दूसरा मैच ग्रीन आर्मी हैदराबाद व बी ए जी रुड़की के बीच हुआ दोनों के बीच तीन मैच खेले गए जिसमें बीईजी रुड़की ने 23,25,15 व ग्रीन आर्मी हैदराबाद ने 25,23,13 पोंट प्राप्त किऐ दूसरे मैच में रुड़की विजय रही मैच में कॉमेंटेटर की भूमिका उमेश दुवे,राजीव पुरोहित, सतेन्द्र पनोरिया द्वारा के मुखारविंद से समय समय पर दर्शकों को मैच का हाल बताया जा


रहा। साथ इस मौके पर  ग्राम पंचायत सांकुली के 3 हितग्राहियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई बालकिशन / बेताल लोधी जिनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित है उनका फ्री इलाज कराने के साथ साथ 20000  शिवचरण पाल / आनंदी पाल जो कुछ समय पहले आकाशिये बिजली गिरने से प्रभाबित हो गए थे उनका भी फ्री इलाज कराने के साथ साथ 10000 आर्थिक सहायता प्रदान की इसके अलावा उदय सिंह / शालिकराम लोधी की करंट लगने से भैंस की मौत हो गई थी जिसमे शासन की तरफ से कोई प्रावधान न होते  हुए 10000(दस हजार ) रुपया आर्थिक सहायता प्रदान की‌

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles