Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

अब धर्मेन्द्र के मकान में नहीं टपकता बरसात का पानी

  खुशियों की दास्तां  अब धर्मेन्द्र के मकान में नहीं टपकता बरसात का पानी  प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से बनाया स्वयं का पक्का मकान  ग्...

 


खुशियों की दास्तां 

अब धर्मेन्द्र के मकान में नहीं टपकता बरसात का पानी 

प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से बनाया स्वयं का पक्का मकान 

ग्वालियर / धर्मेन्द्र का परिवार अब बरसात के दिनों में भी सूखे में सोता है और घर का सामान भी बरसात में खराब होने से बच जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से धर्मेन्द्र कुशवाह ने अब अपना पक्का मकान बना लिया है। अपने परिवार के साथ वह अब अपने पक्के मकान में खुश है और बरसात में भी घर में बरसात का पानी आने की चिंता से भी मुक्त हुआ है। 

नगर निगम के वार्ड-65 बाबा वाली पहाड़ी पर छोटी सी पटौर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ निवास करने वाले धर्मेन्द्र कुशवाह को जब प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों ने दी तो उसे भी आशा जगी कि मेरा भी पक्का मकान बनाने का सपना पूरा हो सकता है। धर्मेन्द्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया और उसे आवास बनाने के लिये निगम की ओर से तीन किस्तों में राशि उपलब्ध कराई गई। धर्मेन्द्र कुशवाह ने सवयं भी मजदूरी की और अन्य मजदूरों की सहायता से अपना खुद का मकान बनाया। धर्मेन्द्र अब अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहा है। 

श्री धर्मेन्द्र कुशवाह का कहना है कि वे पहले छोटी सी पटौर में अपने परिवार के साथ निवास करते थे और बरसात के दिनों में पटौर में पानी भरने और सामान खराब होने की समस्या बनी रहती थी। इसके साथ ही दुर्घटना होने का डर हमेशा सताता रहता था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से अपना स्वयं का मकान बनाने का सपना भी पूरा हुआ और जीवन की बड़ी समस्या से निजात भी मिली। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना आवासहीनों के लिये वरदान साबित हो रही है 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles