Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मिलेनियम स्कूल के छात्रों एजुकेशनल टूर मैं ऐतिहासिक शहर शिवपुरी का भ्रमण

  मिलेनियम स्कूल के छात्रों एजुकेशनल टूर मैं  ऐतिहासिक शहर शिवपुरी का भ्रमण गुना /हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मिलेनियम हायर सेकेण्डरी स्कूल के...

 


मिलेनियम स्कूल के छात्रों एजुकेशनल टूर मैं  ऐतिहासिक शहर शिवपुरी का भ्रमण

गुना /हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मिलेनियम हायर सेकेण्डरी स्कूल के एजुकेशनल टूर में बच्चो को ऐतिहासिक शिवपुरी जिले के विभिन्न जगहों का भ्रमण  कराया गया एवं शिवपुरी के इतिहास से बच्चों को अवगत कराया गया

यात्रा की शुरुआत गुना से फ्रूट ब्रेकफास्ट के साथ बस में हुई ।

जिसके बाद शिवपुरी पर्यटन केंद्र पहुंच कर बच्चो को नाश्ता कराया गया व चार समूह राम ,लक्ष्मण भरत व शत्रुधन शिक्षको के निर्देशन में बांटा गया और यात्रा का विवरण दिया गया । फिर छात्रों को शिवपुरी पुरातत्व संग्रहालय दिखाया गया जहां उन्होंने पाषाण काल युग से लेकर बौद्ध धर्म की विभिन्न कलाकृतियां के बारे में विस्तार से जाना ।

तत्पश्यात यात्रा शिवपुरी की प्राथमिक पार्टन स्थल छतरी पहुंची जहां पर मध्यभारत और सिंधिया राजघराने की बेमिसाल कारीगरी का अनुभव मिला ।

जिसके बाद विद्यार्थियों को स्वादिष्ट भोजन के लिए कुशल स्थल बाण गंगा ले जाया गया । यात्रा की समाप्ति भधैया कुंड और शाम के मौसम में चांद पाटा तालाब की खूबसूरत नजारों से हुई । तत्पश्चात सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने गुना के लिए प्रस्थान किया छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ के साथ विद्यालय के संचालक अवधेश श्रीवास्तव एवं प्राचार्य वंदना श्रीवास्तव ने भी शिवपुरी की ऐतिहासिक धरोहर ओं का आनंद लिया उप प्राचार्य प्रबल सिंह चौहान एवं कार्यक्रम संयोजक आनंद श्रीवास्तव राजकुमार प्रजापति हरिओम एवं शालिनी ने कार्यक्रम को अनुशासित एवं व्यवस्थित बनाने में पूरी मेहनत के साथ व्यवस्था की

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles