Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्राओं का प्रदेश में व्‍यापक आयोजन

05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्राओं का प्रदेश में व्‍यापक आयोजन विकास यात्रा का शुभारंभ विधानसभा बमोरी के ग्राम पंचायत बेरखेडी से वि...



05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्राओं का प्रदेश में व्‍यापक आयोजन

विकास यात्रा का शुभारंभ विधानसभा बमोरी के ग्राम पंचायत बेरखेडी से विकास यात्रा को मंत्री द्वारा हरी झण्‍डी दिखाकर किया रवाना,

गुना जिले में विकास यात्रा को लेकर चौतरफा उत्‍साह का माहौल – गांव-गांव में ढोल, नगाड़ों से जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है यात्रा का शुभारंभ,

मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा 4.74 करोड रूपये लागत से विकास कार्यो का किया लोकार्पण

गुना /राज्य शासन के निर्देशानुसार गुना जिले में आज विकास यात्रा का मुख्‍य कार्यक्रम विधानसभा बमोरी के ग्राम पंचायत बेरखेड़ी में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया के मुख्‍यातिथ्‍य में संपन्‍न हुआ। सर्वप्रथम मुख्‍य अतिथि द्वारा  संत रविदास जयंती के अवसर पर संत रविदास के चित्र पर मार्ल्‍यापर्ण किया गया। इसके पश्‍चात कलश और कन्‍या पूजन कर विकास यात्रा का उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों की मौजूदगी में विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान मंत्री श्री सिसोदिया ने 4.74 करोड़ रूपये लागत के विभिन्‍न विकासीय कार्यो का लोकार्पण किया गया, जिसमें 24.41 लाख रूपये लागत से बडा नाका बमोरी खुर्द अमृत सरोवर निर्माण कार्य, 23.28 लाख रूपये लागत से बमोरी खुर्द रास्‍ते पर पुलिया के पास अमृत सरोवर निर्माण कार्य, 3.65-3.65 लाख रूपये लागत से प्राथमिक विद्यालय बोरखेडा एवं प्राथमिक विद्यालय पपावन में बाउण्‍ड्री वॉल निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं 5.65 लाख रूपये लागत से शेखपुर सीसी रोड प्राथमिक शाला मंदिर तक भूमिपूजन शामिल हैं। 

कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण देते हुए मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी बमोरी श्री राकेश शर्मा ने बताया कि विकास यात्रा बमोरी गुना की 127 ग्राम पंचायतों के 412 गांव से गुजरेगी। आज 62 किमी की दूरी तय करेगी और प्रतिदिन लोगों से संवाद किया जावेगा एवं जो निर्माण कार्य पूर्णं हो गये हैं उनका लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के माध्‍यम से कराये जायेंगे। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक ने बताया विकास यात्रा के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत के गांवों में जायेगी। जहां भी यात्रा जायेगी वहां संवाद व लोकार्पण व शिलान्यास कार्य कराये जायेंगे।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया ने सर्वप्रथम विकास यात्रा का उद्देश्‍य बताते हुए कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्‍य विभिन्‍न योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचना है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ओर प्रशासन जनता की सेवा का माध्यम हैं। हम जनता के सेवक हैं। इस विकास यात्रा में योजनाओं से वंचित लोगों से संवाद कर उन्‍हें हितलाभ पहुंचाने का कार्य हमारे अधिकारियों द्वारा किया जाना है। अभी जिन गांव में विकास हुआ है उसकी जानकारी देना, किसान सम्मान निधि से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना, आवास प्लस (विश्वास पत्र) की सूची में सभी पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़कर उन्‍हें आवास दिलाना, हमारा प्रमुख उद्देश्‍य है। इस दौरान उन्‍होंने मंच से खाद्यान्न पर्ची के संबंधित हितग्राहियों से संवाद किया गया तथा सचिव से चर्चा कर हितग्राहियों को लाभ देने की जानकारी ली गई। उन्‍होंने लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राहियों से भी संवाद कर उन्‍हें बधाईयां प्रेषित कीं। मनरेगा में किये कार्यों, सामुदायिक भवन, अमृत सरोवर, सड़क, बाउंड्रीवाल की जानकारी उपस्थितजनों को दी गई और उन्‍होंने बताया कि बमोरी में 21 करोड़ रूपये से सभी स्कूलों में बाउंड्रीबाल बनाई जायेगी। प्रत्‍येक गौशाला में पेयजल व्यवस्था के लिए हैण्डपम्प या ट्यूवबेल की व्यवस्था कराई जाएगी। इस दौरान पंचायती राज अंतर्गत निर्मित सीसी खड़न्जा एवं स्‍कूलों में टेबल-कुर्सी आदि की जानकारी प्राप्‍त की और उपस्थित जनसमूहों से विधुत सप्लाई आदि की जानकारी ली गई। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 400 करोड़ रुपये की नलजल योजना शुरू की जा रही हैं जिससे हमारे प्रत्‍येक गांव में हर घर में पेयजल हेतु हर घर में नल के माध्‍यम से पानी उपलब्‍ध कराया जायेगा। 

कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय ने संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्रापं स्तर पर संत रविदास का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा हमारी बहनों को भी प्रतिमाह 1000 रूपये देने की घोषणा की गई हैं। हमारी सरकार ने सभी वर्ग को लाभ दिया है। सभी लोग विकास यात्रा में शामिल होकर लाभ उठाएं।

जिला पंचायत सदस्य श्री महेंद्र सिंह किरार ने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा विकास यात्रा का शुभारंभ भिण्ड जिले से कर रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बेरखेड़ी से माननीय मंत्री श्री सिसोदिया जी द्वारा विकास यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्‍होंने संत रविदाय जयंती की सभीजनों को बधाईयां दीं। 

कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्री सलूजा ने संत रविदास जयंती पर सभी को बधाइयां  देते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा सभी तीर्थ स्थल विकसित किये जा रहे है। ईमानदारी से प्रधानमंत्री आवास मिल रहे हैं,  सभी पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है, ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। यह किसानों की सरकार है। यह सरकार हर वर्ग की चिंता कर रही है। इस अवसर पर उपस्थित संत श्री पूरन लाल जी का मंत्री जी द्वारा शाल श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेन्‍द्र सिंह सलूजा, सांसद प्रतिनिधिद्वय श्री रमेश मालवीय एवं श्री सचिन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री महेंद्र सिंह किरार, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री गायत्री भील, श्री लक्ष्मण सिंह यादव सांसद प्रतिनिधि सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि श्री रवींद्र भट्ट, सरपंच बेरखेड़ी श्रीमति सियाबाई गुर्जर एवं कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए०, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गुना श्री वीरेन्‍द्र सिंह बघेल, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुना श्री गौरव खरे, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद बमोरी श्री राकेश शर्मा सहित विभिन्‍न जिला अधिकारी उपस्थित रहे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles