Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

तीन आरोपियों पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित

तीन आरोपियों पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित           श्योपुर/पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह ने मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमाक 80-बी(1)...


तीन आरोपियों पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित           श्योपुर/पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह ने मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमाक 80-बी(1) मे प्रदत्त शक्तियो का उपयोग करते हुए तीन आरोपियों पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। 

आरोपी नरेश उर्फ रामनरेश पुत्र राजेन्द्र गुर्जर निवासी सुकांड थाना गोरमी जिला भिण्ड, रघुनाथ पुत्र लालपत गुर्जर निवासी सायपुरा थाना सरमथुरा जिला धोलपुर राजस्थान, कल्ला उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र खूबा गुर्जर निवासी गोल्हारी थाना सोने का गुर्जा राजस्थान पर  थाना विजयपुर में धारा 365 भादवि एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट इजाफा धारा 364 (ए), 120बी भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्र. 07/23 दर्ज है। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी अथवा बंदी करवाने के लिए सूचना देने पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। 


सीएम राईज विद्यालय में सृजन कार्यक्रम संपन्न

विद्यार्थियो के बनाये मॉडल की अतिथियों ने की सराहना

श्योपुर /

सीएम राईज विद्यालय श्योपुर में सृजन-2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के रचनात्मक कार्यो का प्रदर्शन मॉडल एवं चार्ट द्वारा किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों पर चार्ट के माध्यम से प्रदर्शित किया तथा मॉडल द्वारा विभिन्न विषयों का प्रदर्शन किया गया, जिनकी अतिथियों द्वारा सराहना की गई।  

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री कैलाश नारायण गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संजय महाना, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री बिहारी सिंह सोंलकी, पार्षद श्रीमती प्रभा राजू तोमर, समाजसेवी श्री रामप्रसाद पारेता, प्राचार्य महाविद्यालय डॉ एसडी राठौर, प्रोफेसर डॉ ओपी शर्मा, डॉ नेहा चौहान, प्राचार्य सीएम राईज श्री अशोक खण्डेलवाल तथा पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियो द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वंदना के साथ की गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। 

उक्त कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए विभिन्न सह शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। 


पीजी कॉलेज में 10 फरवरी को होगी राष्ट्रीय शोध सेमिनार

श्योपुर/

पीजी कॉलेज श्योपुर में 10 फरवरी को वाणिज्य विभाग द्वारा भारत मे स्टार्टअप  सम्भावनाए एवं चुनोतियाँ विषय पर शोध सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य वक्ताओं के रूप में राजस्थान में केंद्रीय विश्वविद्यालय से डॉ प्रवीण साहू, डॉ रविराज चौधरी, डॉ जुगल किशोर तथा जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से डॉ एमआर साहू, डॉ उमेश होलानी, डॉ एसके सिंह, डॉ सुधीर शर्मा एवं शिवपुरी से डॉ एनके जैन तथा अन्य प्रांतों के प्रोफेसर अपने विचारों को व्यक्त करेंगे। 

उक्त सेमिनार का उद्देश्य आज युवाओं को स्टार्टअप की अवधारणा की जानकारी देना तथा इसकी सम्भावनाओ पर प्रकाश डालने एवं इसकी चुनोतियो का पता लगाना है। उक्त सेमिनार में  स्टार्टअप में कृषि क्षेत्र, उधोग क्षेत्र, ग्रामीण रोजगार, तथा समावेशी विकास ,सेवा क्षेत्र तथा युवा उधमिता एवं पर्यटन के क्षेत्र में स्टार्टअप विषयो पर विद्वानों द्वारा अपने शोध  आलेख प्रस्तुत किये जायेंगे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles