Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

शोध सेमिनार 10 फरवरी को पी जी कॉलेज में

शोध सेमिनार 10 फरवरी को पी जी कॉलेज में  स्टार्टअप के माध्यम से होंगे युवाओ के सपने साकार श्योपुर/शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर में...


शोध सेमिनार 10 फरवरी को पी जी कॉलेज में 

स्टार्टअप के माध्यम से होंगे युवाओ के सपने साकार

श्योपुर/शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर में 10 फरवरी 2023 को वाणिज्य विभाग के द्वारा स्टार्टअप के माध्यम से युवाओं को उद्यमिता की सम्भाव्यता  एवं चुनोतियों की शोधपरक जानकारी देने के लिए देशभर के विभिन्न राज्यो से वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र के विद्वानों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। 

उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेमिनार के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ एसडी राठौर ने बताया कि सेमिनार में केंद्रीय विश्वविद्यालय अजमेर से डॉ प्रवीण साहू, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से डॉ उमेश होलानी, डॉ एमआर साहू, डॉ सुधीर शर्मा, शिवपुरी से डॉ एनके जैन, डॉ महेन्द्र कुमार तथा अन्य विद्वानों के द्वारा स्टार्टअप पर शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। आईक्यूएसी प्रभारी डॉ विपिन बिहारी शर्मा तथा डॉ रमेश भारद्वाज प्रो लोकेन्द्र जाट ने अधिक से अधिक युवाओं को शोध सेमिनार में सम्मिलित होने की अपील की है। 

क्रमांक 49/2023 ----


ई-उपार्जन पोर्टल पर चना एवं सरसो की फसल का पंजीयन 25 फरवरी तक

श्योपुर जिले में 36 पंजीयन केन्द्र निर्धारित

श्योपुर, 08 फरवरी 2023

रबी वर्ष 2022-23 में ई-उपार्जन पोर्टल पर 25 फरवरी 2023 तक चना एवं सरसो फसल के पंजीयन कराये जा सकते है। इसके लिए जिले में 36 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। इसके अलावा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर एवं एमपी किसान एप के माध्यम से निशुल्क पंजीयन कराये जा सकेगे। साथ ही एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोकसेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफो के माध्यम से भी सशुल्क पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। 

उप संचालक कृषि श्री पी गुजरे ने बताया कि कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था आवदा, विपणन सहकारी संस्था कराहल, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था बडौदा, फिलोजपुरा, पाण्डोला, विजयपुर, श्योपुर, सोईकलां, दांतरदा, मानपुर, सेवा सहकारी संस्था बोरदादेव, नयागांव तेहखण्ड, राडेप, लुहाड, तलावडा, नयागांव ढोढपुर, उतनवाड, ओछापुरा, रघुनाथपुर, सहसराम, जलालपुरा, नागदा, नागरगावडा, ढोढर, आसीदा, विजरपुर, ननावद, गोहेडा, जावदेश्वर, तलावदा, सोठवा, गुरनावदा, क्यारपुरा, विपणन सहकारी संस्था वीरपुर, विजयपुर एवं श्योपुर में पंजीयन कराने की सुविधा निर्धारित की गई है, इन केन्द्रों पर पंजीयन की सुविधा निशुल्क उपलब्ध रहेगी।  


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles