Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

श्योपुर विकासखण्ड के 10 ग्रामों को मिली नलजल योजनाओं की सौगात

सौगातों की यात्रा - विकास यात्रा श्योपुर विकासखण्ड के 10 ग्रामों को मिली नलजल योजनाओं की सौगात 34.41 लाख के निर्माण विकास कार्यो का लोकार्पण...













सौगातों की यात्रा - विकास यात्रा

श्योपुर विकासखण्ड के 10 ग्रामों को मिली नलजल योजनाओं की सौगात

34.41 लाख के निर्माण विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

श्योपुर/श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में जारी विकास यात्रा ने पाचवे दिन गुरनावदा, सौभागपुरा, रामबाडी, चकदोलापुर, ददूनी, बगडुआ, बनवाडा, लहचौडा, अडूसा, बडौदाराम, करिरीया, सिसवाली एवं दलारनाकलां तक का सफर पूरा किया। इस दौरान श्योपुर क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने यात्रा में शामिल होकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बडी संख्या में उपस्थित लोगों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में लाभान्वित किया गया। इस दौरान 10 ग्रामों में 8 करोड 67 लाख 46 हजार की लागत से स्थापित होने वाले नलजल योजनाओं के लिए भूमिपूजन किये गये। इसके अलावा पंचायतो के अंतर्गत ग्रामीणों की बुनियादी सुविधाओं के दृष्टिगत कराये गये 34.41 लाख के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी संपन्न हुआ। इस दौरान एसडीएम श्री मनोज गढवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, श्री कैलाश नारायण गुप्ता एवं श्री रामलखन नापाखेडली, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मोनू सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुमेर सिंह जादौन, पीआईयू श्री विपिन सोनकर, उद्यानिकी सहायक संचालक श्री एमएस तोमर, सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर सहित अन्य अधिकारी, संबंधित पंचायतो में सरपंच व पंचायत प्रतिनिधि, जनपद पंचायत के सदस्य तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

 विकास यात्रा के दौरान उपस्थित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चयनित हितग्राहियों को लाभ का वितरण किया गया। इस दौरान लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना, आयुष्मान भारत निरामयम्, संबल योजना, प्रसूति सहायता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना सहित अन्य योजनाओं में बडी संख्या में हितग्राहियों को जनसभा के दौरान लाभान्वित किया गया। विकास यात्रा के दौरान गत रात्रि को मेवाडा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 4.51 लाख के सीसी रोड निर्माण कार्य एवं 8.92 लाख के रपटा-पुलिया निर्माण कार्य सहित 1.76 लाख लागत के नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा आज सोईखुर्द में 7.80 लाख के नवीन आंगनबाडी केन्द्र भवन के लिए भूमिपूजन किया गया। इसके अलावा ग्राम बगडुआ में 4.91 लाख के नाली निर्माण कार्य एवं 4.65 लाख लागत के सीसी रोड निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भी संपन्न हुआ। ग्राम बनवाडा में 1.86 लाख के सीसी रोड तथा 3.1 लाख के रपटा पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।   

8 करोड 67 लाख 46 हजार की लागत से 10 ग्रामों में नलजल योजना के लिए भूमिपूजन

विकास यात्रा के दौरान जल जीवन मिशन के तहत ग्राम ददूनी में 78.72 लाख, सोंईखुर्द में 108.78 लाख, बगडुआ में 134.61 लाख, काचरमूली में 99 लाख, लहचौडा में 92.17 लाख, अडूसा में 39.89 लाख, साडा का पाडा में 53.35 लाख, मुदाल पाडा में 55.83 लाख, बडौदाराम में 136.17 लाख, ईचनाखेडली में 68.94 लाख लागत की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles