Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

शिक्षा नगर में 14 करोड की लागत से बनेगा स्मार्ट स्कूल –ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

  विकास यात्रा (विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ) शिक्षा नगर में 14 करोड की लागत से बनेगा स्मार्ट स्कूल –ऊर्जा मंत्री श्री तोमर  वार्ड 17 में 14 क...

 






विकास यात्रा (विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर )

शिक्षा नगर में 14 करोड की लागत से बनेगा स्मार्ट स्कूल –ऊर्जा मंत्री श्री तोमर 

वार्ड 17 में 14 करोड 56 लाख से अधिक के विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन एवं लोकार्पण 

ग्वालियर 11 फरवरी 2023/ ग्वासुशासन, सेवा, सम्मान एवं विकास की अनेक सौगातों को सँजोकर कर चल रही विकास यात्रा उपनगर ग्वालियर में सातवे दिन वार्ड 17 में पहुंची। पुराना कांचमील शीतला माता मंदिर से पूजा अर्चना कर विकास यात्रा का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सब आपके ही आशीर्वाद की ताकत है कि आज उपनगर ग्वालियर में विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है। जन- जन के कल्याण के लिए, विकास की नई सौगातों के लिए हर घर तक यह विकास यात्रा पहुँच रही है।

 विकास यात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री ने शिक्षा नगर में 14 करोड रूपये की लागत बनने जा रहे स्मार्ट स्कूल की आधारशिला रखी।कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे। विकास यात्रा के दौरान श्री तोमर ने वार्ड-17 के अंतर्गत कुल मिलाकर लगभग 14 करोड 56 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। 

विकास यात्रा के दौरान आंगनवाडियों पर लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके साथ ही स्कूलों में पहुंचकर शिक्षकों का सम्मान किया। विकास यात्रा का क्षेत्रीय आमजन द्वारा जोर शोर से स्वागत किया गया। विकास यात्रा जब कांचमिल क्षेत्र में थी तो कई जगह मिठाई खिलाकर व फटाके फोडकर विकास यात्रा का स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर सर्वश्री बृजमोहन शर्मा, पार्षद श्री महेन्द्र आर्य, श्री मानसिंह राजपूत, श्री मायाराम तोमर, श्री ओमप्रकाश शेखावत, श्री जगराम कुशवाह, श्री धर्मवीर राठौर, श्री मनोज राजपूत सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक यात्रा में शामिल रहे। 

रविवार 12 फरवरी  को ग्वालियर विधानसभा की विकास यात्रा वार्ड 32 में गंगादास की शाला से प्रारंभ होगी। 

शहर का पहला पूर्णत: स्मार्ट स्कूल शिक्षा नगर में बनेगा

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड-17 स्थित शिक्षा नगर में शा. बालक उच्चतर विद्यालय का 14 करोड की लागत से बनाये जा रहे नवीन भवन का भूमि पूजन किया और कहा कि यह स्कूल शहर का इकलौता स्कूल होगा जो पूरी तरह स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा। विद्यालय में सभी कक्षायें स्मार्ट बनाई जाएंगी। बच्चों के लिए खेलकूंद का मैदान भी बनेगा। यह स्कूल आपकी आने वाली पीढी के भविष्य को देखकर बनाया जा रहा है। जहां आपके नौनिहाल को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा अच्छे वातावरण में मिलेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री अशोक शर्मा, श्री राजेन्द्र जैन, श्री अरूण कुलश्रेष्ठ, श्री मायाराम तोमर, श्री मानसिंह राजपूत सहित जिला कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह व  स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर सहित स्कूल के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। 

इन विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन एवं लोकार्पण 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 17 में सडक, नाला एवं विद्युत कार्यों सहित 56 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें शीतला माता मंदिर में पिरणामित्र के चारो तरु जाली की फेंसिंग लागत 35 हजार, प्रयाग सिकरवार के घर के पास एलटी पोल बदलने का कार्य लागत 24 हजर, कांचमिल टंकी पर संजीवनी क्लीनिक के मरम्मत का कार्य लागत 13 लाख 69 हजार, आरामिल सीबीएस स्कूल तक नाला निर्माण  लागत 22 लाख 98 हजार, रामपाल सिंह के घर के पास एलटी पोल बदलने का कार्य लागत 21 हजार के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही 10 लाख 13 हजार रूपये की लागत से कांचमिल नाला निर्माण एवं 8 लाख 73 हजार रूपये की लागत से कोरी समाज दफ्तर के पास 11 केव्ही त्यागी बाबा आश्रम से कोरी समाज दफतर पर 3 एचबीम 4किमी एचटी केवल डीटीआर स्थानांतरण का लोकार्पण किया।   


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles