Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

साडा क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों को मिलेगा फिल्टर किया हुआ पानी – श्री भारत सिंह कुशवाह

  विकास यात्रा (ग्वालियर ग्रामीण) साडा क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों को मिलेगा फिल्टर किया हुआ पानी – श्री भारत सिंह कुशवाह  राज्य मंत्री स्व...

 









विकास यात्रा (ग्वालियर ग्रामीण)

साडा क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों को मिलेगा फिल्टर किया हुआ पानी – श्री भारत सिंह कुशवाह 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने विकास यात्रा के दौरान किया 163 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण 

जनकल्याण व विकास कार्यों का दिया हिसाब-किताब और हितलाभ भी बाँटे 

ग्वालियर / खुशी की बात है साडा क्षेत्र में बसीं 18 ग्राम पंचायतों में जल्द ही शहर की तरह फिल्टर किए हुए पानी की आपूर्ति होगी। इन ग्राम पंचायतों की संयुक्त पेयजल योजना को मूर्तरूप देने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा 60 करोड़ रूपए की राशि मंजूर कर दी गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शीघ्र ही इस परियोजना की आधारशिला रखने आयेंगे। यह खुशखबरी उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्राम ओड़पुरा, झण्डापुरा, रामपुरा, तिघरा व तालपुरा में जन संवाद के दौरान ग्रामीणों को सुनाई। श्री कुशवाह बुधवार को विकास यात्रा लेकर विकासखंड घाटीगाँव (बरई) के इन ग्रामों में पहुँचे थे। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने इस दौरान लगभग 163 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें सामुदायिक भवन, अमृत सरोवर, खेल मैदान, सीसी रोड़, नाला निर्माण, शांतिधाम एवं अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। श्री कुशवाह ने इन सभी गाँवों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा योजना के तहत आर्थिक सहायता, लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण-पत्र, भवन संनिर्माण कार्ड एवं सरकार की अन्य योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित किए। साथ ही सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित कराए गए हितग्राहियों का हिसाब-किताब भी प्रस्तुत किया। 

विकास यात्रा के तहत आयोजित हुए जन संवाद कार्यक्रम में श्री कुशवाह ने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलायें फूड प्रोसेसिंग इकाईयाँ स्थापित करने के लिये आगे आएँ। खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा हर महिला को फूड प्रोसेसिंग इकाई के लिये 40 हजार रूपए का अनुदान दिया जाता है। 

बुधवार को आयोजित हुई ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा में सर्वश्री कुँवर सिंह जाटव, आकाश भदौरिया, केशव सिंह गुर्जर, रामलखन उच्चारिया, अवध बिहारी तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल रहे। साथ ही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी एस हँस सहित राजस्व, विद्युत वितरण कंपनी, पीएचई एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी विकास यात्रा में शामिल रहे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles