Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

वार्ड 18 में विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन

  विकास यात्रा (ग्वालियर पूर्व) वार्ड 18 में विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन सांसद श्री शेजवलकर एवं बीज निगम के अध्यक्ष श...

 





विकास यात्रा (ग्वालियर पूर्व)

वार्ड 18 में विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सांसद श्री शेजवलकर एवं बीज निगम के अध्यक्ष श्री गोलय के नेतृत्व में निकली विकास यात्रा में एक सैकडा से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ का हुआ वितरण 

ग्वालियर / ग्वालियर पूर्व में सातवे दिन विकास यात्रा  वार्ड 18 में पहुँची। सांसद श्री विवेक नारायण शेजलवकर और बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल के नेतृत्व में विकास यात्रा शताब्दीपुरम से प्रारंभ हुई। यहां से विकास यात्रा लखमीपुर सी सेक्टर, जी सेक्टर, महाराजपुरा, संधू मेरिज गार्डन, होली चाईल्ड स्कूल, राधापुरम एवं राजराजेश्वरी गार्डन व आदित्यपुरम की विभिन्न गलियों में होते हुए आदर्श नगर पहुँची और यहाँ पर जन चौपाल सभा के साथ समापन हुआ। 

विकास यात्रा में दीनदयाल नगर गेट नं. 1 से स्व माधवराव सिंधिया जी की मूर्ति तक सड़क एवं महाराजा कॉम्पलेक्स से खेल मैदान तक 2 करोड़ की लागत से सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया । मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के सामने एक हैण्डपंप का लोकार्पण भी किया । विकास यात्रा में गणेश चौक आदित्यपुरम में 7.5 लाख की लागत की सड़क का लोकार्पण श्री गोयल द्वारा किया गया । इस विकास यात्रा के समापन के अवसर पर आदर्श नगर में 100 से अधिक हितग्राहियों को प्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वितरण किया गया । 

 विकास यात्रा के दौरान वार्ड के अंतर्गत 3 करोड़ 43 लाख की लागत की 12 सड़कों का लोकार्पण एवं 4  लाख की लागत का  नलकूप खनन का लोकार्पण तथा  लगभग 5 करोड लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया ।  

इस विकास यात्रा में प्रमुख रूप से सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, बीज निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल,  पार्षद रेखा त्रिपाठी, पार्षद जितेन्द्र कुशवाह, श्रीमती सुमन शर्मा, श्री रामेश्वर भदौरिया, सर्वश्री जयप्रकाश राजौरिया, धर्मेन्द्र राणा, प्रतीक तिवारी, दिनेश शर्मा,  गिर्राज व्यास, पूर्व पार्षद जबर सिंह, शीतल सिंह भदौरिया, रामप्रकाश परमार बैजनाथ घुरैया, इस्लाम खान, किरन भदौरिया, रेशू राजावत, सुशील उपाध्याय,, रोहित शर्मा, राजेन्द्र संधू, एच.डी ओझा, रामकुमार शास्त्री, उमेद यादव, प्रत्यूश राजावत, दिनेश यादव, टिंकल शर्मा, वर्षा सुमन,  प्रमोद शर्मा, प्रमोद गुर्जर, देवेन्द्र पटेल, जुगल गुर्जर, कुलदीप चतुर्वेदी, रणविजय कुशवाह अनिल शर्मा, राहुल डंगस, दिनेश श्रीवास,, हरेन्द्र गुर्जर, प्रशांत पाठक, अखिल शर्मा, अंकिता अग्निहोत्री, अनिल कौरव, अमित शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारीगण भी विकास यात्रा में शामिल थे । 

रविवार 12 फरवरी को ग्वालियर पूर्व की विकास यात्रा वार्ड 19 के अंतर्गत विभिन्न बस्तियों में पहुँचेगी। 



No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles