Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उपचार हेतु वितरित किये गये 19 लाख 50 हजार रूपये के स्वीकृति पत्र

  कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उपचार हेतु वितरित किये गये 19 लाख 50 हजार रूपये के स्वीकृत...

 


कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उपचार हेतु वितरित किये गये 19 लाख 50 हजार रूपये के स्वीकृति पत्र

गुना /कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के कुशल निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अतंगर्त जिले के 0 से 18 वर्ष के अधिक से अधिक बच्चों को निशुल्क उपचार सुविधा मध्‍यप्रदेश एंव मध्‍यप्रदेश के बाहर चिन्हित अस्पतालों में प्रदान करायी जा रही है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर द्रारा निरंतर राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम की समी़क्षा की जाती है एवं प्रति मंगलवार को जनसुनवाई के माध्यम से बच्चों के उपचार के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किये जाते है इसी क्रम में आज दिनांक 07 फरवरी 2023 को जिले के ऐसे 3 बच्चें जो जन्म से मूक बधिर है, को आपरेशन के लिए 19 लाख 50 हजार के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये है। एंव उनके परिजनों को बच्चों के आपरेशन के लिए कलेक्टर द्रारा समझाइश देते हुऐ अग्रिम शुभकामनाऐं दी गयी। इसी क्रम में धापो/श्री भगवत लोधा 04 वर्ष निवासी ग्राम रजनाखेडी तहसील चांचौड़ा दिव्‍यांश/श्री राम माली 05 वर्ष निवासी बरखेडीमाफी और रोशनी/श्री लखन अदिवासी 05 वर्ष निवासी कंचनपुरा, जिला गुना को  आपरेशन के लिए क्रमश: 6लाख 50 हजार की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० राजकुमार ऋषीश्‍वर द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए जिला स्तर पर एक विषेश कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें डॉ० एस०ओ० भोला, जिला शीध्र हस्तक्षेप प्रबंधक विनिता सोनी एंव अन्य तीन सदस्य है। यह कमेठी बिना किसी विलंब के बच्चों के प्रकरण तैयार कर समय सीमा में प्रस्तुत करती है। जिससे बच्चों को समय पर उपचार दिलाया जाता है।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles