Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

पशुपालन विभाग की मैत्री योजना से जुड़कर बेरोजगार सौरभ शर्मा प्रतिमाह 20 हजार रूपये कमाने लगे

  ( खुशियों की दास्तां)        पशुपालन विभाग की मैत्री योजना से जुड़कर बेरोजगार सौरभ शर्मा प्रतिमाह 20 हजार रूपये कमाने लगे   मुरैना /प्रदेश ...

 

(


खुशियों की दास्तां)       

पशुपालन विभाग की मैत्री योजना से जुड़कर बेरोजगार सौरभ शर्मा प्रतिमाह 20 हजार रूपये कमाने लगे  

मुरैना /प्रदेश सरकार शिक्षित बेरोजगारों को उनके स्वयं के व्यवसाय, धंधे उपलब्ध कराने के लिये कौशल विकास अथवा अन्य योजनाओं में ट्रेंड कराके विभिन्न रोजगारमूलक योजनाओं में ऋण अनुदान उपलब्ध कराके रोजगार स्थापित करा रही है।

इसी तरह की योजनाओं में जनपद पंचायत अम्बाह के ग्राम चांदपुर निवासी बेरोजगार सौरभ शर्मा पशुपालन विभाग की मैत्री योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करके पशुओं का उपचार एवं उनका टीकाकरण करके प्रतिमाह 20 हजार रूपये घर बैठे कमा रहे हैं।  

सौरभ शर्मा ने बताया कि मैं एक बेरोजगार था और मैं अपने ग्राम में बेरोजगारी की परेशानी का जीवन जी रहा था। एक दिन मै पशु चिकित्सालय जौरा पर काम से आया। वहाँ मेरी मुलाकात बीईओ डॉ बी. एम. शर्मा से हुई। उन्होनें पशुपालन विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी मुझे दी। इसमें मुझे पशुपालन विभाग की मैत्री योजना ठीक लगी। इस योजना का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये मैंने आवेदन पशुपालन विभाग में प्रस्तुत किया। मेरे आवेदन पर मुझे सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी में एक माह का प्रशिक्षण लेने के लिये भेजा गया। प्रशिक्षण के द्वारा मुझे कृत्रिम गर्भाधान का व्यवहारिक एवं प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त हुआ। इसके बाद मैने डॉ. शर्मा के साथ पशु चिकित्सालय जौरा पर दो माह का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के बाद मुझे विभाग की तरफ से कृत्रिम गर्भाधान किट एवं ट्रेविस प्राप्त हुआ। इसके बाद मैने क्षेत्र के ग्रामों में पशुओ में प्राथमिक उपचार उनका टीकाकरण का कार्य करना प्रारम्भ किया। सौरभ शर्मा ने कहा कि मैं एक  स्वावलंबी व्यक्ति बन चुका हॅू और समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी रहा हूँ। इस काम से मैं अपने घर पर रहकर प्रतिमाह 15 से 20 हजार रूपये कमा लेता हूँ। 

 नंबर 8817954971  

डी.डी.शाक्यवार

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles