Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

विधानसभा राघौगढ़ के ग्रामों में विकास यात्रा 22 किलोमीटर करेगी भ्रमण

  विधानसभा राघौगढ़ के ग्रामों में विकास यात्रा 22 किलोमीटर करेगी भ्रमण गुना /राज्‍य शासन के निर्देशानुसार 05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक विकास...

 विधानसभा राघौगढ़ के ग्रामों में विकास यात्रा 22 किलोमीटर करेगी भ्रमण

गुना /राज्‍य शासन के निर्देशानुसार 05 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्राओं का प्रदेशव्‍यापी आयोजन किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के मार्गदर्शन में 09 फरवरी 2023 को राघौगढ़ विधानसभा अंतर्गत विकास यात्रा ग्राम पंचायत पुरैना से प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत अचकलपुर में समाप्ति होगी। जिसके अन्तर्गत कुल 08 ग्राम पंचायत एवं 12 ग्राम सम्मिलित जिसमे कुल 22 कि.मी. की यात्रा की जावेगी। यात्रा प्रातः 08:00 बजे ग्राम पंचायत पुरैना से प्रारंभ होगी उसके पश्चात् ग्राम पंचायत नांदनेर पहुचेगी। जिसके बाद ग्राम पंचायत बन्‍दरगढा, दौराना, विधोरिया, खैराई, सावरीनाथ, से होती हुई ग्राम पंचायत अचकलपुर में समापन होगा।


कलेक्‍टर द्वारा विकास यात्रा हेतु सेक्टर प्रभारी, यात्रा प्रभारी एवं सहायक यात्रा प्रभारी नियुक्त किये गये है जो कि यात्रा के साथ रहेगे एवं लोकार्पण/ शिलान्यास के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि गण भी सम्मिलित रहेगे। विकास यात्रा के दौरान पेंशन, पात्रता पर्ची, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, एवं प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन एवं आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियो को लाभान्वित किया जावेगा। यात्रा के दौरान नुक्कड़ नाटक, युवा संवाद कलश यात्रा, निकाली जावेगी।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles