Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

बडौदाराम में 24.95 लाख के कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण

बडौदाराम में 24.95 लाख के कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण रात्रि में आयोजित हुआ कार्यक्रम श्योपुर/श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विकास...












बडौदाराम में 24.95 लाख के कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण

रात्रि में आयोजित हुआ कार्यक्रम

श्योपुर/श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विकास यात्रा के दौरान आज रात्रि कालीन समय में ग्राम बडौदाराम में विशाल जनसभा आयोजित हुई, यात्रा के ग्राम में पहुचने पर ग्रामीणों ने उत्साह और उमंग के साथ यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, एसडीएम श्री मनोज गढवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुमेर सिंह जादौन, पीआईयू श्री विपिन सोनकर, उद्यानिकी सहायक संचालक श्री एमएस तोमर, सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर सहित अन्य अधिकारी, संबंधित पंचायतो में सरपंच व पंचायत प्रतिनिधि, जनपद पंचायत के सदस्य तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा श्री कुंजबिहारी शर्मा के खेत से नाले की ओर 12.़02 लाख लागत के मिट्टी मुरम सडक निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही शांतिधाम से नामो नाले तक नाला निर्माण कार्य 12.93 लाख का भूमिपूजन भी किया गया। विकास यात्रा के दौरान बडी संख्या में हितग्राहियो को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ का वितरण किया गया।

पीजी कॉलेज में हुआ योग का समापन समारोह

श्योपुर/स्वस्थ भारत एवं सम्रद्ध भारत के अभियान को सफल बनाने के क्रम में हमे योग का प्रतिदिन अभ्यास करना चाहिए। योग का अभ्यास करने से न केवल हम स्वस्थ रहते है बल्कि योग से हम दीर्घायु जीवन के लाभ प्राप्त करते है। आज योग से होने वाले लाभों को भारत के माध्यम से सारी दुनिया मे इसकी उपयोग को समझा जाने लगा है। उक्त उदबोधन मुख्य अतिथि हरिद्वार पतंजलि से साध्वी सुश्री देव अदिति ने व्यक्त किए। पी जी कॉलेज प्राचार्य डॉ एस डी राठौर ने सभी उपस्थित स्टाफ तथा स्टूडेंट्स से योगा के लिए शपथ आयोजित कराई तथा योगा प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे युवाओं का शारिरिक तथा मानसिक विकास के साथ साथ अध्यात्म का विकास होता है।इससे हम ध्यान लगाना सीखते है। मन को नियंत्रित करने तथा एकाग्रता सीखते है जो आज शिक्षा के क्षेत्र में जरूरी है।

उक्त आयोजन में आई क्यूएसी विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत सात दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन हुआ। जिसमें प्रतिदिन डॉ विपिन बिहारी शर्मा ने योगा प्रशिक्षण दिया। उक्त आयोजन में डॉ एसएन शर्मा, डॉ सुभाषचंद्र, डॉ ओपी शर्मा, डॉ रमेश भारद्वाज, डॉ सीमा चौकसे  तथा अन्य स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में जिला प्रभारी श्री अमित चौहान, डॉ गायत्री मित्तल, सुमन अग्रवाल ने विद्यार्थियों तथा स्टाफ को योगा से होने वाले महत्व को बताया। अंत मे आभार प्रदर्शन डॉ रमेश भारद्वाज ने किया।

प्रवासी श्रमिको के साथ बैठक आयोजित  

श्योपुर/मध्यप्रदेश राज्य प्रवासी आयोग के सदस्य श्री विनोद रिछारिया द्वारा श्योपुर जिले के भ्रमण के दौरान कलारना पंचायत में प्रवासी श्रमिकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना काल में आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली तथा लोगों को जिले में कौशल प्रशिक्षण देने के सुझाव दिये। इस अवसर पर श्रम निरीक्षक श्री ओम प्रकाश शर्मा जिला पंचायत श्योपूर से सुश्री सारिका पाटीदार जन साहस की ओर से श्री रामबरन कुशवाह श्री सुरेंद्र हरदेनिया, श्री रामअवतार बरोदिया, श्री जितेंद्र गोड़ और भारतीय मजदूर संघ की ओर से श्री ओम प्रकाश शर्मा समाजसेवी श्री कैलाश पराशर एवं श्री जय सिंह जादोंन आदि उपस्थित रहें। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में श्री रिछारिया की अध्यक्षता में श्रम विभाग, जिला पंचायत, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं जनसाहस के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।   

लहचौडा में 16.90 लाख के कार्यो का लोकार्पण  

श्योपुर/श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विकास यात्रा के दौरान ग्राम लहचौडा में 16.90  लाख के कार्यो का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत चयनित पात्र हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री मनोज गढवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुमेर सिंह जादौन, पीआईयू श्री विपिन सोनकर, उद्यानिकी सहायक संचालक श्री एमएस तोमर, सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर सहित अन्य अधिकारी, संबंधित पंचायतो में सरपंच व पंचायत प्रतिनिधि, जनपद पंचायत के सदस्य तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

पनार में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण

श्योपुर/

विकास यात्रा के बनार पहुचंने पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी द्वारा हाई स्कूल पनार में फीता काटकर स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री परीक्षित धाकड, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ सुभाष बाबू दौहरे आदि उपस्थित थे। इसके अलावा आवदा बंजारा बस्ती में नवीन आंगनबाडी केन्द्र भवन लागत 28.26 लाख के कार्य का शिलान्यास भी किया गया।    


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles