Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

320.81 लाख की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन

गोहेडा, कवरसली, प्रेमसर, अडवाड ग्रामों में पहुंची विकास यात्रा लाडली लक्ष्मी योजना में लाभ का वितरण  320.81 लाख की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन ...












गोहेडा, कवरसली, प्रेमसर, अडवाड ग्रामों में पहुंची विकास यात्रा

लाडली लक्ष्मी योजना में लाभ का वितरण 

320.81 लाख की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन 

86.67 लाख के अन्य निर्माण, विकास कार्यो का भी लोकार्पण, भूमिपूजन 

श्योपुर /श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा का क्रम निरंतर उत्साह के साथ जारी बना हुआ है, नौवे दिन विकास यात्रा आसीदा से शुरू होकर गोहेडा, कवरसली, बमूली गौसाई, बिठलपुर, रामनगर, प्रेमसर, गांधीनगर, अडवाड, डाबरसा, सूडी एवं जलालपुरा पहुंची। इस दौरान जहां 03 करोड़ 20 लाख 81 हजार रूपये लागत की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया, वही 86.67 लाख के अन्य निर्माण, विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी संपन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न ग्रामों में आयोजित जनसभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कन्यापूजन एवं मध्यप्रदेशगान के साथ हुई। 

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, श्री कैलाश नारायण गुप्ता, श्री दौलतराम गुप्ता एवं श्री रामलखन नापाखेडली, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीना मीणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मोनू सोनी, पूर्व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री महावीर मीणा, श्री संजय मंगल सहित जनपद सदस्य, पंचायतो के पदाधिकारी, गणमान्य ग्रामीण तथा एसडीएम श्री मनोज गढवाल, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एमएस तोमर, महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय, सहायक संचालक श्री रिशु सुमन, सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर, नायब तहसीलदार सुश्री ज्योति जाटव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

विकास यात्रा के दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम कवरसली में 123.91 लाख, ग्राम बमूली गौसाई में 82.74 लाख तथा गोहेडा में 114.16 लाख रूपये की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही ग्राम जारेला में 12 लाख रूपये लागत के नाली निर्माण कार्य, प्रेमसर गांधीनगर में 34.4 लाख के सामुदायिक स्वच्छता परिसर, हाईस्कूल परिसर प्रेमसर में 2.93 लाख लागत के सीसी रोड निर्माण कार्य एवं अडवाड में 2.99 लाख के पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा गोहेडा में 9.25 लाख लागत के बाउन्ड्रीवॉल निर्माण, बमूली गौसाई में 9.14 लाख के नाली निर्माण कार्य, कवरसली में 8.32 लाख के नाली निर्माण कार्य तथा अडवाड में 8 लाख लागत के नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास भी संपन्न हुआ। 

 लाडली लक्ष्मी योजना में लाभ का वितरण 

विकास यात्रा के दौरान ग्राम गोहेडा में आयोजित जनसभा के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि, अतिथियों द्वारा बालिका नायरा पुत्री श्री अशोक, सृष्टि मीणा पुत्री श्री विष्णु मीणा एवं मायरा पुत्री श्री रामअवतार तथा बमूली गौसाई में बालिका द्वारिका पुत्री श्री विक्रम बैरवा, इनाया पुत्री श्री विष्णु जाटव, वैदही पुत्री श्री रामराज बिसारिया एवं हितीका पुत्री श्री प्रमोद जाट, ग्राम आसीदा में मुमज्ञा पुत्री श्री राकेश बैरवा, अनुष्का पुत्री श्री अजमेर, सोनिया पुत्री श्री नरेश मीणा, अनुष्का पुत्री श्री महावीर वैष्णव, लक्ष्मी पुत्री श्री हरि सिंह, नित्या पुत्री श्री सत्यनारायण सेन, कल्पना पुत्री श्री चंद्रप्रकाश वैष्णव, निव्या पुत्री श्री हरिओम मीणा, प्रियांशी पुत्री श्री दिनेश मीणा सहित 19 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख 18 हजार रूपये राशि के प्रमाण पत्र भेंट किये गये। 

आज मातृ-पितृ पूजन की थीम पर निकलेगी विकास यात्रा

श्योपुर/श्योपुर जिले की विधानसभा क्षेत्रो में आयोजित विकास यात्रा में रोज नित नये नवाचार किये जा रहे है, इसके तहत आज 14 फरवरी को विकास यात्रा मातृ-पितृ पूजन की थीम पर आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा की गई, इस पहल के तहत माता-पिता के प्रति आदरभाव प्रकट करने के साथ ही उनके भरण पोषण एवं उचित देखभाल किये जाने की शपथ भी इस दौरान ली जायेगी। भारतीय संस्कृति के अनुरूप बच्चों तथा युवा वर्ग में अपने माता पिता के प्रति दिव्य भावना को सुदृढ करने के उद्देश्य से विकास यात्रा के लिए इस थीम को चुना गया है। इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं एवं पंचायत तथा शहरी क्षेत्र में भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। यात्रा के नोडल अधिकारी, एसडीएम श्योपुर एवं विजयपुर द्वारा बताया गया कि विकास यात्रा के दौरान मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। 

एसडीएम कराहल श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किये गये है कि 14 फरवरी को अनुभाग कराहल में मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जायें, जिसके तहत विकासखण्ड कराहल की समस्त शैक्षणिक तथा सामाजिक संस्थाओं में विशेष रूप से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाये, ग्रामों एवं बस्तियों में भी माता-पिता के प्रति आदरभाव प्रदर्शित करने के लिए मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम किये जायेगे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles