Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जिले के लगभग 350 बुजुर्गों को तीर्थ कराने स्पेशल ट्रेन जगन्नाथपुरी रवाना

  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना  जिले के लगभग 350 बुजुर्गों को तीर्थ कराने स्पेशल ट्रेन जगन्नाथपुरी रवाना  सांसद श्री शेजवलकर, लघु उद्योग नि...

 



मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 

जिले के लगभग 350 बुजुर्गों को तीर्थ कराने स्पेशल ट्रेन जगन्नाथपुरी रवाना 

सांसद श्री शेजवलकर, लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी एवं बीज निगम के अध्यक्ष श्री गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झण्डी 

ग्वालियर / प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को तीर्थ करा रही है। इस योजना के तहत गुरूवार को ग्वालियर से जगन्नाथपुरी तीर्थ के लिए स्पेशल रेलगाड़ी रवाना हुई। सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन को रवाना किया। इस स्पेशल ट्रेन से ग्वालियर जिले के लगभग 350 बुजुर्ग तीर्थ करने गए हैं।

तीर्थ के लिये रवाना करने से पहले सांसद श्री शेजवलकर सहित अन्य अतिथियों ने बुजुर्गों का पुष्पाहारों से आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। बुजुर्गों के सहयोग के लिये जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों की एक टीम तीर्थ यात्रियों के साथ भेजी गई है। 

तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन को रवाना करते समय नगर निगम के पार्षदगण तथा सर्वश्री कमल माखीजानी व दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles