Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सांसद श्री शेजवलकर के नेतृत्व में वार्ड-42 में पहुँची विकास यात्रा

  विकास यात्रा (ग्वालियर दक्षिण)  सांसद श्री शेजवलकर के नेतृत्व में वार्ड-42 में पहुँची विकास यात्रा  विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास ...

 





विकास यात्रा (ग्वालियर दक्षिण) 

सांसद श्री शेजवलकर के नेतृत्व में वार्ड-42 में पहुँची विकास यात्रा 

विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास के साथ हितलाभ भी वितरित किए 

ग्वालियर / विकास यात्रा आठवे दिवस पर ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के वार्ड क्रमांक-42 में पहुँची। जनकगंज सिविल डिस्पेंसरी से सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर के नेतृत्व में सभापति श्री मनोज तोमर, पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती ममता अजय तिवारी, पार्षद मोहित जाट ने वार्ड की विभिन्न गलियों में भ्रमण कर लोगों को सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की। 

विकास यात्रा में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन के साथ लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित देवी स्वरूप कन्याओं, आयुष्मान भारत कार्ड, श्रमिक कार्ड, राशन पर्ची सहित शासन की अन्य योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विकास यात्रा के दौरान सभी जनप्रतिनिधि नागरिकों के साथ जनसेवा का संकल्प ले रहे हैं। साथ ही विकास यात्रा समापन के अवसर पर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र सौंपे एवं स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया।

इस अवसर पर पूर्व सभापति श्री गंगाराम बघेल, श्री राकेश माहौर, श्री कमल मखीजानी, श्री सुधीर गुप्ता, श्री सतीश बोहरे, श्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, श्री सतीश साहू ,श्री हेमंत चोपड़ा, श्री मनोज मुटाटकर सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

        दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा वार्ड क्र. 42 - जनकगंज से प्रारंभ होकर उदाजी की पायगा, नईसड़क खेत वाली गली, भाऊ का बाजार से मोर बाजार तक पहुँची। यात्रा के दौरान जनकगंज स्कूल का निरिक्षण कर पोधारोपण किया गया । ऊदा जी की पायगा में निगम औषधालय का निरिक्षण किया। इसके साथ ही उचित मूल्य की दुकान व आगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया । शक्कर कालोनी, राठी वाली गली तथा किलकारी हॉस्पिटल  वाली गली में 8 लाख 33 हजार लागत की सीसी रोड, केथवाली गली व उटारखाना में लगभग 2 लाख 32 हजार की लागत की सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। इस प्रकार लगभग 35 लाख 65 हजार रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया।

साथ ही 2 लाख 85 हजार 358 की लागत से चंपा बाग जैन मंदिर वाली गली में सीसी निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।

विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती ममता अजय तिवारी द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में मौलिक निधि एवं सभापति निधि से अनेक विकास कार्य किए होंगे। जिसमें 44 लाख 98 हजार के विकास कार्य पार्षद निधि से एवं लगभग 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन व औषधालय रिपेयरिंग का कार्य सभापति निधि से कराए जायेंगे। 

यात्रा के दौरान नोडल अधिकारी श्री केशव सिंह चौहान, सीसीओ श्री कीर्ति वर्धन मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी श्री राजेंद्र शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

13 फरवरी को वार्ड-43 में पहुँचेगी विकास यात्रा 

13 फरवरी को विकास यात्रा वार्ड क्र. 43 – मोर बाजार से प्रारंभ होकर सराफा बाजार, डीडवाना ओली, पाटनकर बाजार, बालबाई का बाजार, माता वाली गली, चिटनिस की गोठ से रॉक्सी पुल तक संचालित होगी। विकास यात्रा के दौरान शासकीय स्कूल सराफा बाजार का निरीक्षण व आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया जाएगा। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles