Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

463 लाख से अधिक लागत की नलजल योजनाओं के लिए भूमिपूजन

463 लाख से अधिक लागत की नलजल योजनाओं के लिए भूमिपूजन 109.08 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन सैकडो हितग्राहियों को व...


463 लाख से अधिक लागत की नलजल योजनाओं के लिए भूमिपूजन

109.08 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सैकडो हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में लाभ का वितरण

श्योपुर/श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में जारी विकास यात्रा ने चौथे दिन साडा के पाडा से शुरू होकर जावदेश्वर, चौपना, काचरमूली, बेहरावदा, ढीमचौतरा, मेवाडा, भंसुन्दर का टपरा, मोरपाल का सहराना, चकबमूलिया, शंकरपुर, गुरनावदा तक का सफर सैकडो ग्रामीणों की भागीदारी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, जनसभाओं एवं सैकडो हितग्राहियों को लाभ का वितरण करते हुए पूरा किया, इस दौरान स्थान-स्थान पर कलश यात्राएं आयोजित हुई, नलजल योजनाओं के लिए भूमिपूजन किये गये और विकास एवं निर्माण कार्यो के लोकार्पण संपन्न हुए। यात्रा के दौरान अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसीईओ जिला पंचायत श्री गोविन्द सिंह राजावत, एसडीएम श्री मनोज गढवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, श्री कैलाश नारायण गुप्ता एवं श्री रामलखन नापाखेडली, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीना मीणा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मोनू सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुमेर सिंह जादौन, महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय, पीआईयू श्री विपिन सोनकर, उद्यानिकी सहायक संचालक श्री एमएस तोमर, सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर सहित अन्य अधिकारी, संबंधित पंचायतो में सरपंच व पंचायत प्रतिनिधि, जनपद पंचायत के सदस्य तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें। 

 विकास यात्रा के दौरान बहरावदा, मेवाडा, गुरनावदा आदि स्थानो पर जनसभा आयोजित हुई, जिसमें अतिथियों द्वारा सरकार की ओर से विधानसभा क्षेत्र श्योपुर में किये गये विकास कार्यो तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा शासन की नीतियों से अवगत कराते हुए करोडो रूपयो के विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन किये गये।  

ग्रामीणों के लिए सौगातो की यात्रा बनी विकास यात्रा

विकास यात्रा निरंतर और निर्वाध रूप से ग्रामीणों के भरपूर उत्साह और उमंग के बीच जारी है। यह यात्रा आम लोगों के लिए सौगातों की यात्रा भी बन गई है, यात्रा के माध्यम से जहां जल जीवन मिशन के तहत करोडो रूपयो की लागत से नलजल योजनाओं के भूमिपूजन हो रहे, वही ग्रामों में निर्माण कार्यो के लोकार्पण के साथ ही नवीन कार्यो के लिए नीव रखी जा रही है। इस क्रम में आज चौथे दिन 463.46 लाख रूपये की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया। अतिथियों द्वारा बहरावदा में 112.86 लाख, जमूदी में 53.42 लाख, चकबमूलिया में 114.56 लाख, टहला में 36.24 लाख, शंकरपुर में 146.78 लाख की नलजल योजनाओं के लिए भूमिपूजन किया गया। इन योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण के घर में नलजल से जल पहुंचाया जायेगा। इस सुविधा के मिलने से ग्रामीणों में हर्ष और उल्लास का वातावरण है, विशेषकर महिला ग्रहणियों में नलजल योजना को लेकर भारी उत्साह है और वह सरकार के इस कदम के लिए आभार व्यक्त कर रही है।

इसी प्रकार ग्राम जावदेश्वर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोराजी परिसर बाउन्ड्रीवॉल निर्माण कार्य 7.43 लाख, चौपना में नाली निर्माण 4.65 लाख, सीसी रोड 4.65 लाख, जावदेश्वर में नाली निर्माण 8.36 लाख, बहरावदा में नाली निर्माण कार्य 12.90 लाख, शंकरपुर में डोबरा 

//2//

नाले पर रपटा निर्माण 14.68 लाख, रपटा निर्माण प्रेमबाई के खेत के पास 11.30 लाख, नाली निर्माण शंकरपुर 14.58 लाख, सीसी रोड निर्माण शंकरपुर 6.45 लाख, शंकरपुर में आंगनबाडी भवन से नाली निर्माण कार्य 13.22 लाख तथा सामुदायिक परिसर बाउन्ड्रीवॉल निर्माण 7.70 लाख के कार्यो का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार बहरावदा में शांतिधाम की बाउन्ड्रीवॉल कार्य 3.16 लाख के लिए भूमिपूजन किया गया। कुल 109.08 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन संपन्न हुआ।

   मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को मिल रहा लाभ

विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत घर-घर जाकर चिन्हित किये गये पात्र योजनाओं के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओ में लाभ का वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत आयुष्मान कार्ड से लेकर संबल कार्ड, भू-अधिकार पत्र, लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 1 लाख 18 हजार की राशि का प्रमाण पत्र, अनेक प्रकार की छात्रवृत्तियां, संबल अंतर्गत प्रसूति योजनाओं, पात्रता पर्ची, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की विभिन्न श्रेणियों में लाभ का वितरण वृहद स्तर पर किया जा रहा है। 

   इन लाडली लक्ष्मियों को मिला लाभ

विकास यात्रा के दौरान मोरपाल का सहराना निवासी सलोनी पुत्री श्री सोमो, झण्डु का सहराना निवासी गुडिया पुत्री श्री राजाराम, बंजारे का डेरा निवासी दुर्गेश नन्दिनी पुत्री श्री अमृत, सरोज पुत्री श्री सुल्तान, झण्डु का सहराना निवासी नेन्सी पुत्री श्री सोनू, कोटरा निवासी देविका पुत्री श्री दिनेश, जावदेश्वर निवासी अन्नमा पुत्री श्री जितेन्द्र बैरवा, दिव्याशी पुत्री श्री राम सिंह प्रजापति, चौपना में अनुष्का पुत्री श्री बंटी मीणा एवं प्रियंका पुत्री श्री लोकेन्द्र मीणा को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles