Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

रूपसिंह की गाय ने जीता 51 हजार का पहला पुरस्कार

रूपसिंह की गाय ने जीता 51 हजार का पहला पुरस्कार मुख्यमंत्री पशुपालन विभाग योजना अंतर्गत जिलास्तरीय प्रतियोगिता आयोजित श्योपुर/पशुपालन एवं डे...











रूपसिंह की गाय ने जीता 51 हजार का पहला पुरस्कार

मुख्यमंत्री पशुपालन विभाग योजना अंतर्गत जिलास्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

श्योपुर/पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुपालन विभाग योजना अंतर्गत दुधारू गायों के लिए आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में सिलपुरी निवासी गौपालक श्री रूपसिंह यादव की गाय ने 51 हजार रूपये का पहला पुरस्कार जीता। इसके साथ ही श्री गजानंद यादव निवासी श्योपुर एवं श्री ओमपाल यादव की गाय, प्रतियोगिता में क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रही। 

पशुपालन कार्यालय परिसर में मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी की अध्यक्षता में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सभी विजेता पशुपालकों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणू सुजीत गर्ग, जिला गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री हरेन्द्र सिंह राजावत, डीएफओ श्री सीएस चौहान, अपर कलेक्टर डॉ. अनुज कुमार रोहतगी, जिला गौ संवर्धन बोर्ड के सदस्य श्री अजय शर्मा, विधायक प्रतिनिधि श्रीमती रेनू रावत, श्री जयदीप तोमर, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एसबी दोहरे सहित गौपालक एवं गौ सेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ गौपूजन के साथ हुआ, उपस्थित अतिथियों द्वारा गौपूजन कर विजेता गायों को विजेता टैग पहनाया गया तथा स्वागत सत्कार करते हुए उन्हें गुड़ खिलाया। 

इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, नपाध्यक्ष श्रीमती रेणू सुजीत गर्ग, डीएफओ श्री सीएस चौहान, श्री जयदीप तोमर द्वारा अपने उद्बोधन में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तथा विजेता गौपालकों को बधाई दी गई एवं किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन अपनाकर अपनी आजीविका बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में उपसंचालक डॉ. सुभाषबाबू दोहरे द्वारा विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई एवं मंचासीन अतिथियों को माल्यापर्ण व बुके भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सचिन उपाध्याय ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. दोहरे ने किया। 

यह रहे विजेता

दुधारू गायों के लिए आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में श्री रूपसिंह यादव निवासी सिलपुरी की गाय ने प्रथम (14.87 लीटर दूध), श्री गजानंद यादव निवासी श्योपुर की गाय ने द्वितीय (14.24 लीटर दूध) एवं श्री ओमपाल यादव निवासी सिलपुरी की गाय ने तृतीय (13.48 लीटर दूध) स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेता को अतिथियों द्वारा शील्ड, प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार राशि का पत्र भेंट किए गए। प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई। इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी गौपालकों को भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिनमें गौपालक श्री प्रदीप शर्मा, श्री बृजेश शर्मा, श्री विष्णु मीणा, श्री कृष्णकुमार गौतम, श्री जब्बार खान, श्री शाहरूख खान के नाम शामिल हैं। 

मेरे हाथ मेरी पॉलिसी कार्यक्रम आयोजित

श्योपुर/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मेरे हाथ मेरी पॉलिसी कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी के मुख्यअतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर श्री जयदीप तोमर, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, एआईसी बीमा कंपनी के जिला एवं तहसील स्तरीय प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी एवं फसल बीमा पॉलिसी कराने वाले किसान उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी द्वारा फसल बीमा कराने वाले किसानों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया तथा उपस्थित किसानों को फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया। उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे ने बताया कि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत ऋणी एवं अऋणी कृषकों द्वारा अधिसूचित फसलों का बीमा किया जाता हैं। रबी वर्ष 2022-23 में श्योपुर जिले में 25 हजार 988 किसानों द्वारा गेहूं, चना एवं सरसों की अधिसूचित फसलों का बीमा कराया गया हैं, जिनकी पॉलिसी किसानों को जिलास्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक रूप से कुछ किसानों को की जा रही हैं। सभी किसानों को उक्त योजना के तहत बीमा पॉलिसी का वितरण पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर के माध्यम से किया जाएगा। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles