Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

564.3 लाख की नल-जल योजना का भूमिपूजन

564.3 लाख की नल-जल योजना का भूमिपूजन 138.94 लाख के निर्माण विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास श्योपुर/विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में विकास...






564.3 लाख की नल-जल योजना का भूमिपूजन

138.94 लाख के निर्माण विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास

श्योपुर/विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में विकास यात्रा के सातवें दिन ग्राम गोठडा, जाखदा, हसनपुर, पालमपुर, लहरोनी, मदनपुर, अगरा, पहाडी, डूंडीखेड़ा, सारन अहिरवानी, चितारा, दुबड़ी, काकरा एवं बरगवा के भ्रमण के दौरान 138.94 लाख के निर्माण, विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन संपन्न हुआ, वही 7 ग्रामों में 564.3 लाख की नलजल योजनाओं का शिलान्यास किया गया। 

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, विधायक श्री सीताराम आदिवासी, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायतो के पदाधिकारी एवं बडी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहें। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण महिला, पुरूषो एवं बालक, बालिकाओं द्वारा पढ़ने, पढ़ाने की शपथ ली गई तथा असाक्षरता को दूर करने का संकल्प लेते हुए बेटी-पढ़ाओ बेटी-बचाओ का संदेश दिया गया।

 564.3 लाख की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन

विकास यात्रा के दौरान जल जीवन मिशन के तहत ग्राम मदनपुर में 182.25 लाख, अगरा में 46.35 लाख, दुबड़ी में 22.11 लाख, काकरा में 27.82 लाख, पहाड़ी में 36.26 लाख, गोठरा में 163.73 लाख, डूडीखेड़ा में 46.59 लाख, सारन अहिरवानी में 206.03 लाख, बमोरी में 61.76 लाख रूपये की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया। इस योजना से ग्रामीणों को नल के द्वारा जल की सुविधा उपलब्ध होगी। 

138.94 लाख के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन 

विकास यात्रा के दौरान मदनपुर में सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु 3.44 लाख, 12 लाख के रपटा निर्माण, चितारा में 14 लाख के चेकडेम निर्माण, 14 लाख के एक अन्य चेकडेम निर्माण, 10 लाख के नाली निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया गया, इसके अलावा मदनपुर में रपटा निर्माण 14 लाख, चितारा में 10 लाख के चेकडेम निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया, जाखदा में 28.50 लाख के 2 रपटा निर्माण कार्य तथा लहरोनी में 14 लाख के बाउण्ड्रीवाॅल हाट बाजार का शिलान्यास किया गया, इसके साथ ही बमोरी में 14 लाख की लागत से निर्मित खेल मैदान की बाउण्ड्रीवाॅल का निर्माण भी संपन्न हुआ।

स्वसहायता समूह को 4 लाख का सीसीएल वितरण

मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्राम गोठरा में जय हनुमान समूह एवं सती अनुसुईया समूह को 2-2 लाख रूपये की सीसीएल राशि का वितरण किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवासीय अधिकार योजना के तहत ग्राम गोठरा में श्री गोरू आदिवासी, श्री सुनिल आदिवासी, श्री छोटिया आदिवासी, श्री मुन्ना आदिवासी, श्री हरनाम आदिवासी को अधिकार पत्र सौंपे गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत श्रीमति शांति, श्रीमति शाबो, श्री लाखन, श्रीमति वसूडी, श्रीमति कर्मा, श्री नवदीप, श्रीमति भूरी को लाभ दिया गया।

ग्राम लहरोनी में तीर-कमान समर्पित कर युवाओं ने ली वन्य जीवों के संरक्षण की शपथ

श्योपुर/विजयपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास यात्रा के दौरान लहरोनी में आयोजित जनसभा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, विधायक श्री सीताराम आदिवासी, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल  के समक्ष बडी संख्या में ग्रामीण युवकों द्वारा तीर-कमान मंच पर समर्पित कर वन्य जीवों के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए उनके संरक्षण की शपथ ली गई। 

युवको ने कुल्हाडियां समर्पित कर पर्यावरण बचाने की शपथ ली

आदिवासी विकासखण्ड कराहल में निकल रही विकास यात्रा सामाजिक संदेश भी दे रही है। कूनों नेशनल पार्क में चीतो की सुरक्षा के लिए वातावरण निर्माण हेतु किये गये नवाचारो के तहत लोग बडी संख्या में वनो को बचाने का संकल्प ले रहे है। यात्रा के पहले दिन आयोजित चीता स्वागत रैली से शुरू हुआ यह संकल्प दिन प्रतिदिन विभिन्न ग्रामों से होता हुआ निरंतर लोगों की सहभागिता से बढता जा रहा है। मोरावन, टिकटोली, हथेडी, रानीपुरा, निमानिया, मेहरवानी, आवदा, गोरस आदि ग्रामों के बाद आज यात्रा के सातवे दिन ग्राम लहरोनी में आयोजित जनसभा के दौरान बडी संख्या में लोगों द्वारा वन बचाने का संकल्प लेते हुए अब वनो को क्षति नही पहुचाने की शपथ के साथ अपनी-अपनी कुल्हाडियां मंचासीन अतिथियों के समक्ष समर्पित की गई। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर शपथ लेने वाले ग्रामीणों एवं युवको को पौधे भेंट किये गये। 

नेशनल लोक अदालत आयोजित

आपसी सुलह व समझौते से 654 प्रकरण निराकृत

श्योपुर/प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर के मार्गदर्शन में आज 11 फरवरी को जिला न्यायालय श्योपुर एवं तहसील न्यायालय विजयपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

जिला न्यायालय श्योपुर में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिव सेवा प्राधिकरण श्योपुर द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री लीलाधर सोलंकी, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय श्री मनोज कुमार मण्डलोई प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री जोगिन्दर सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पवन कुमार बांदिल, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री शकील कुर्रेशी एवं अधिवक्तागण जिला न्यायालय श्योपुर के सभी न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला न्यायालय श्योपुर में प्रीलिटिगेशन मामलों के लिए विद्युत विभाग, वन विभाग, नगरपालिका, बैंक एव ंबीएसएनएल लैंडलाइन आदि के प्रकरणों के निराकरण हेतु पृथक-पृथक स्टाॅल लगाए गए जिन पर बड़ी संख्या में लोग अपने प्रकरणों के निराकरण के लिए मौजूद रहे तथा प्रकरणों में राजीनामा करने पर लोक अदालत स्मृति चिन्ह के रूप में फलदार पौधे पक्षकारों को प्रदान किए गये। नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के विभिन्न विभागो के करीब 423 मामले निपटाये जाकर राशि रूपये 69 लाख 23 हजार 705 रूपये की वसूली की गई जिसमें विद्युत विभाग के लगभग 55 मामले निराकृत कर 7 लाख 16 हजार 808 रूपये की राशि वसूली की गई। नगरपालिका के लगभग 270 मामले निपटाये जाकर 10 लाख 30 हजार 797 रूपये की राशि वसूली की गई। जिला न्यायालय श्योपुर एवं तहसील न्यायालय विजयपुर के न्यायिक अधिकारियों की खण्डपीठों ने कुल 231 मामलों का आपसी सुलह और समझौते से पक्षकारों के मामलों का निराकरण किया जिसमें मोटर दुर्घटना के 5 मामलों में 23 लाख 20 हजार की राशि का मुआवजा दिलाया गया तथा चेक बाउंस के 31 मामलों में 4 लाख 59 हजार 288 रूपये की राशि तथा आपराधिक प्रकरण के 122 मामले निराकृत किये गए। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles