Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

599.65 लाख की लागत से बनेगी 6 गांव में नलजल योजना

मातृ-पितृ पूजन की थीम पर विकास यात्रा का आयोजन माता-पिता की देखभाल करने की ली शपथ 599.65 लाख की लागत से बनेगी 6 गांव में नलजल योजना 48.85 ला...





मातृ-पितृ पूजन की थीम पर विकास यात्रा का आयोजन

माता-पिता की देखभाल करने की ली शपथ

599.65 लाख की लागत से बनेगी 6 गांव में नलजल योजना

48.85 लाख की लागत के अन्य निर्माण, विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन

श्योपुर/विधानसभा क्षेत्र श्योपुर में विकास यात्रा अनवरत रूप से जारी है, दसवे दिन 14 फरवरी को विकास यात्रा मातृ-पितृ पूजन की थीम पर आयोजित हुई, इस दौरान विभिन्न ग्रामों में आयोजित जनसभा के दौरान माता-पिता के प्रति आदर भाव रखने एवं उनकी समुचित देखभाल करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित ग्रामीण युवाओ, महिला, पुरूषों द्वारा माता-पिता की समुचित देखभाल करने की शपथ ली गई। ग्राम पानडी, आमल्दा, गुढा, पटपडा, ननावद, मावदा, विजरपुर, मालीवाडी, पच्चीपुरा, किलोरच होकर यात्रा अंतिम पडाव पर ढोटी पहुंची। ग्रामों में यात्रा के पहुंचने पर कलश यात्राएं निकाली गई तथा मंगल गीतों के साथ यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान 06 ग्रामों के लिए 599.65 लाख की नलजल योजनाओं और 48.85 लाख के अन्य विकास, निर्माण कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री कैलाश नारायण गुप्ता, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीना मीणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, भाजपा जिला महामंत्री श्री गिरधारी बैरवा, युर्वा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मोनू सोनी, एसडीएम श्री मनोज गढवाल, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एमएस तोमर, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री विपिन सोनकर, सहायक संचालक श्री रिशु सुमन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह तोमर, सीएमएचओ डॉ बीएल यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पंचायतो के पदाधिकारी उपस्थित रहें। 

 जनसभा के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि, अतिथियों, अधिकारियों द्वारा अपने उद्बोधन में जहां सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया गया, वही माता-पिता के प्रति श्रद्धाभाव रखने उनकी जरूरतों को पूरी करने तथा आदर करने के साथ ही उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओ में हितग्राहियों को लाभ का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही ग्राम पानडी में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।   

599.65 लाख की लागत से बनेगी 6 गांव में नलजल योजना

विकास यात्रा के दौरान ग्राम डाबरसा में 113.16 लाख, गुढा में 26.90 लाख, विजरपुर में 174.93 लाख, ढोटी में 123़.49 लाख, टर्रामाफी में 80.84 लाख एवं बगवाडा में 80.33 लाख की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर बालिका महक, मीनाक्षी, अंशिका, कृष्णा समेत अन्य को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख 18 हजार राशि के प्रमाण पत्र भेंट किये गये।  

48.85 लाख की लागत के अन्य निर्माण, विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन

विकास यात्रा के दौरान ग्राम पानडी में 10.61 लाख लागत के प्राथमिक विद्यालय बाउन्ड्रीवॉल निर्माण कार्य, विजरपुर में 10.90 लाख के रपटा निर्माण कार्य, हाई स्कूल ननावद में 1.53 लाख लागत के सीसी रोड कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया। इसके अलावा विजरपुर में 7.80 लाख के नाली निर्माण कार्य एवं गुर्जर बस्ती विजरपुर में 7.43 लाख के नाली निर्माण कार्य एवं मावदा में 10.61 लाख के शांतिधाम बाउन्ड्रीवॉल निर्माण कार्य लोकार्पित किये गये।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles