Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

619.41 लाख की नलजल योजना एवं 33.05 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन

समाज में अलख जगा रही विकास यात्रा 619.41 लाख की नलजल योजना एवं 33.05 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन पर्यावरण बचाने के साथ ही नशाम...







समाज में अलख जगा रही विकास यात्रा

619.41 लाख की नलजल योजना एवं 33.05 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन

पर्यावरण बचाने के साथ ही नशामुक्ति की शपथ ले रहे ग्रामीण

श्योपुर, 09 फरवरी 2023

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा का शानदार सफर जारी है, पाचवे दिन विकास यात्रा बर्धाखुर्द, मालीपुरा, बंधाली, सरजूपुर, आवदा, कैलोर, मसावनी, पनार, निमोदामठ ग्रामों के भ्रमण पर रही, विकास यात्रा के गांव में पहुचनें पर स्थान-स्थान पर महिलाओं द्वारा जहां यात्रा की मंगल गीतो के साथ आगवानी करते हुए पूजन किया, वही कलश यात्राएं निकालकर अपनी सहभागिता निश्चित की। विकास यात्रा न केवल सौगातो की यात्रा बनी हुई है, बल्कि समाज में अलख जगाने का कार्य भी कर रही है। यात्रा के दौरान विभिन्न ग्रामों में लोग स्वैच्छा से पर्यावरण बचाने का संकल्प लेकर कुल्हाडी समर्पित कर जंगल को बचाने की शपथ ले रहे है, वही नशामुक्ति की शपथ भी ली जा रही है। विकास यात्रा के दौरान आदिवासी अंचल के 5 ग्रामों में 619.41 लाख की नलजल योजनाओं के लिए भूमिपूजन किया गया, वही 33.05 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन भी हुआ। इस दौरान कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, विधायक श्री सीताराम आदिवासी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री परीक्षित धाडक, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल सहित अन्य अधिकारी, पंचायतो के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। 

विकास यात्रा के दौरान बंधाली में 5.50 लाख लागत की बाउन्ड्रीवॉल का शिलान्यास किया गया, वही 4.50 लाख लागत के सीसी रोड का लोकार्पण संपन्न हुआ। आवदा में कचरा संग्रहण शैड लागत 9 लाख रूपये का शिलान्यास किया गया, वही 5.70 लाख लागत की बाउन्ड्रीवॉल कार्य एवं आवदा स्कूल में 5.80 लाख लागत की स्मार्ट क्लास का लोकार्पण भी संपन्न हुआ। 

05 गांवों के मिली नलजल योजना की सौगात

विकास यात्रा के दौरान ग्राम बर्धाखुर्द में 194.14 लाख, सरजूपुरा में 115.24 लाख, मसावनी में 164.92 लाख, लटावनी में 26.44 लाख एवं पनार में 118.67 लाख की नलजल योजनाओं के लिए भूमिपूजन किया गया। 

हितग्राहियों को लाभ का वितरण, समूहों को 20 लाख की राशि प्रदाय

विकास यात्रा के दौरान ग्राम आवदा में आयोजित जनसभा में अतिथियों द्वारा ग्राम आवदा-बंधाली के स्वसहायता समूहों की महिलाओं को 20 लाख की सीसीएल राशि का चैक सौपा गया। इसके अलावा स्वामित्व योजना के तहत श्री नरपत आदिवासी, श्री शिवराज आदिवासी, श्री सुरेश जाटव, श्री प्रेम आदिवासी, श्री धम्मो आदिवासी, श्री रामनिवास आदिवासी, श्री रामचरण बैरागी, श्री दिलीप आदिवासी, श्री राम सिंह जाट, श्री यदुराज जाट को आवासीय अधिकार पत्र भेंट किये गये। राजस्व विभाग द्वारा श्री अशोक एवं श्री रामवीर आदिवासी को फोती नामांतरण आदेश प्रदाय किये गये। 

//2//

श्री राधेश्याम आदिवासी, श्रीमती मुन्नी जाटव, श्रीमती काशी बाई, श्री बाबूलाल जाटव, श्रीमती मचला आदिवासी, श्रीमती कंचन आदिवासी, श्रीमती कमलेश आदिवासी, श्री मेघराज आदिवासी, श्री रामकरण आदिवासी, श्री गजा आदिवासी, श्रीमती मुन्नी आदिवासी, श्रीमती हसीना, श्री गोवर्धन, श्रीमती काडी जाटव, श्रीमती बिन्दो आदिवासी एवं श्रीमती अनिता आदिवासी को आयुष्मान कार्ड प्रदाय किये गये। इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी योजना के तहत साक्षी पुत्री श्री अजमल एवं वैदांशी पुत्री श्री धान सिंह को 1 लाख 18 रूपये की राशि के प्रमाण पत्र सौपे गये।

स्मार्ट क्लास का शुभारंभ, बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन

अतिथियो ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आवदा में 5.80 लाख की लागत से निर्मित स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन भी किया एवं बच्चों से चर्चा कर उनकी पढाई आदि के बारे में जानकारी ली गई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री एमपी पिपरैया भी उपस्थित रहें। 

आवदा में डिलेवरी प्वाइंट का उद्घाटन

विकास यात्रा के दौरान ग्राम आवदा में उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्रसव की सुविधा के लिए 2.55 लाख की राशि से विकसित कर बनाये गये डिलेवरी प्वाइंट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, विधायक श्री सीताराम आदिवासी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, एसडीएम श्री लोकेन्द्र, सीएमएचओ डॉ बीएल यादव, बीएमओ डॉ राजेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित थे। जिला प्रशासन श्योपुर द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारो के तहत सेंसईपुरा, कालीतलाई के उपरांत अब आवदा में नवीन प्रसूति केन्द्र बनाया गया है, जिसके माध्यम से इस क्षेत्र के लोगों को प्रसूति की सुविधा का लाभ मिलेगा।  


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles