श्योपुर विधानसभा क्षेत्र- विकास यात्रा का आठवा दिन रंगोली बनाकर विकास यात्रा की आगवानी 635.21 लाख की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन 34.61 लाख के ...
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र- विकास यात्रा का आठवा दिन
रंगोली बनाकर विकास यात्रा की आगवानी
635.21 लाख की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन
34.61 लाख के अन्य निर्माण, विकास कार्यो का भी लोकार्पण, भूमिपूजन
श्योपुर/श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा आठवे दिन के सफर पर चैनपुरा से शुरू होते हुए कलारना, रायपुरा, जाटखेडा, दलारनाखुर्द, नागदा, नगदी, किलगांवडी, बिलवाडा होते हुए आसीदा पहुंची। इस दौरान ग्रामों में कलश यात्राओं के साथ विकास यात्रा का स्वागत करते हुए रंगोली बनाकर आगवानी की गई। 05 ग्रामों में 635.21 लाख की नलजल योजनाओं के लिए भूमिपूजन किया गया, वही 34.61 लाख के अन्य विकास निर्माण कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन संपन्न हुआ।
यात्रा के दौरान विभिन्न ग्रामों में आयोजित जनसभा में अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, श्री कैलाश नारायण गुप्ता एवं श्री रामलखन नापाखेडली, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीना मीणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, भाजपा जिला महामंत्री श्री शंशाक भूषण, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश दुबोलिया, श्री संजय मंगल सहित जनपद सदस्य, पंचायतो के पदाधिकारी, गणमान्य ग्रामीण तथा एसडीएम श्री मनोज गढवाल, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री एमएस तोमर, सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। इस दौरान विभिन्न ग्रामों में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओं को 1 लाख 18 हजार रूपये की राशि के प्रमाण पत्र भेंट किये गये।
635.21 लाख की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन
जल जीवन मिशन के तहत कुल 635.21 लाख रूपये की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया, ग्राम कलारना में 151.44 लाख, नागदा में 188.12 लाख, किलगावडी में 75.50 लाख, हासापुरा में 90.44 लाख तथा आसीदा में 130.11 लाख रूपये की नलजल योजना के लिए भूमिपूजन संपन्न हुआ।
34.61 लाख के अन्य निर्माण, विकास कार्यो का भी लोकार्पण, भूमिपूजन
विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत नगदी में नाली निर्माण कार्य 9.36 लाख का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही भूतेश्वर रोड से किलगावडी की ओर 10.41 के नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। ग्राम पंचायत रायपुरा अंतर्गत ग्राम दलारना खुर्द बगीची में 7.80 लाख के आंगनबाडी भवन का लोकार्पण संपन्न हुआ। रायपुरा में 7.04 लाख लागत के नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया। इसके साथ ही अन्य ग्रामों में भी लोकार्पण एवं भूमिपूजन किये गये।
No comments