Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

69.80 लाख के निर्माण, विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

विकास यात्रा का विजयपुर विकासखण्ड में प्रवेश ग्रामीणों ने सहभागिता कर यात्रा का किया अभूतपूर्व स्वागत तीन गांव को मिली नलजल योजना की सौगात 6...














विकास यात्रा का विजयपुर विकासखण्ड में प्रवेश

ग्रामीणों ने सहभागिता कर यात्रा का किया अभूतपूर्व स्वागत

तीन गांव को मिली नलजल योजना की सौगात

69.80 लाख के निर्माण, विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

श्योपुर/संत रविदास जयंती अवसर पर आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम बासरैया से शुरू हुई विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा के विजयपुर विकासखण्ड में प्रवेश करने पर ग्राम धनायचा में ग्रामीणों द्वारा सहभागिता करते हुए भव्य स्वागत किया। नौवे दिन विकास यात्रा ने विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम धनायचा, हासिलपुर खुर्द, चादूपुरा, बलावनी, दातेटी, भूरेडी, सुखवास, टर्राखुर्द, किन्नपुरा, लक्ष्मणपुरा एवं खेरोदा कलां तक का सफर पूरा किया। इस दौरान 203.29 लाख की नलजल योजनाओं का लोकार्पण एवं 69.80 लाख के निर्माण एवं विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चयनित हितग्राहियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ में लाभ का वितरण भी किया गया। 

इस दौरान विभिन्न ग्रामों में आयोजित जनसभा के दौरान कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, विधायक श्री सीताराम आदिवासी, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल मेवरा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग, भाजपा जिला महामंत्री श्री अरविन्द जादौन, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बीके शर्मा, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्री नीरज शर्मा, तहसीलदार श्री संजय जैन, सीईओ जनपद श्री शैलेन्द्र आदिवासी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायतो के पदाधिकारी उपस्थित थे।

तीन गांव को मिली नलजल योजना की सौगात

विकास यात्रा के दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत विकासखण्ड विजयपुर के ग्राम धनायचा में 76.07 लाख, हासिलपुर खुर्द में 78.07 लाख तथा चादूपुरा में 49.15 लाख लागत की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया।  

69.80 लाख के निर्माण, विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

ग्राम पंचायत धनायचा अतंर्गत हासिलपुर खुर्द में 4.99 लाख के सीसी रोड, आदिवासी बालक आश्रम धनायचा की बाउन्ड्रीवॉल निर्माण कार्य 9.99 लाख, रायपुरा रोड पर पुलिया निर्माण कार्य 4.99 लाख, दातेटी एवं भूरेडी में पेयजल व्यवस्था हेतु 1.10-1.10 लाख लागत के टंकी निर्माण कार्य, सूखवास में 13.95 लाख लागत के सीसी रोड निर्माण कार्य, टर्राखुर्द में 10 लागत के तलैया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार बलावनी में 7.56 लाख के सीसी रोड निर्माण, किन्नपुरा पंचायत के क्षेत्र में 8.22 लाख तथा खेरोदा कलां पंचायत क्षेत्र में 6.72 लाख की लागत से 6-6 नवीन हैंडपम्प खनन कार्य, गोला का सहराना में 1.09 लाख लागत से पेयजल टंकी निर्माण कार्य का लोकार्पण भी संपन्न हुआ।

समूहों को मिली 24.50 लाख की राशि 

विकास यात्रा के दौरान ग्राम धनायचा, हासिलपुरा खुर्द, किन्नपुरा, खेरोदाकलां आदि ग्रामों के स्वसहायता समूह की महिलाओं को 24 लाख 50 हजार रूपये की सीसीएल राशि का चैक प्रदान किया गया। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा सरसो बीज मिनी किट तथा लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लाभ का वितरण किया गया, मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय योजना अंतर्गत ग्रामीणों को अधिकार पत्र सौपे गये।


16.33 लाख के निर्माण, विकास कार्यो का लोकार्पण

जलालपुरा पहुंची विकास यात्रा, रात्रिकालीन सभा आयोजित

विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

श्योपुर/

श्योपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जारी विकास यात्रा नौवे दिन के अंतिम पडाव पर जलालपुरा पहुंची, जहां रात्रिकालीन सभा के दौरान 16.33 लाख के निर्माण, विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। विकास यात्रा के ग्राम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक यात्रा का स्वागत किया तथा कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री बाबू जण्डेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मोनू सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें। 

कार्यक्रम के दौरान पंचायत भवन परिसर में 2.21 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा जलालपुरा झोपडी में 14.12 लाख के बाउन्ड्रीवॉल निर्माण कार्य का भूमिपूजन उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles