Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

एक करोड़ 75 लाख लागत के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन l

  विकास यात्रा (ग्वालियर पूर्व) वार्ड 19 में पहुँची विकास यात्रा  एक करोड़ 75 लाख लागत के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन  ग्वालिय...

 


विकास यात्रा (ग्वालियर पूर्व)

वार्ड 19 में पहुँची विकास यात्रा 

एक करोड़ 75 लाख लागत के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन 

ग्वालियर / ग्वालियर पूर्व में आठवे दिन विकास यात्रा वार्ड-19 में पहुँची। बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल के नेतृत्व में यूनिपेच फेक्ट्री रोड से विकास यात्रा प्रारंभ हुई। यहाँ से भगत सिंह नगर, अमलतास कॉलोनी, न्यू रामबिहार, राम बिहार व प्रीतम बिहार कॉलेनी होते हुए जड़ेरूआ पहुँची और जनचौपाल के साथ समापन हुआ।

विकास यात्रा के दौरान एक करोड़ 57 लाख की लागत की 3 सड़कों का लोकार्पण (इनमें अनाज मंण्डी से दाने बाबा रोड तक सी.सी. रोड - 35 लाख, कुंज बिहार में सीसी सड़क निर्माण -8 लाख, यूनिपेंच फेक्ट्री से सिंधिया स्टेच्यू तक डामरीकरण काय लागत - 2 करोड़ शामिल थे) हुआ। साथ ही 18 लाख की लागत से गोला का मंदिर पुष्कर कॉलोनी पार्क में सामुदायिक भवन एवं वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया । 

बीज निगम के अध्यक्ष श्री गोयल ने ग्राम जड़ेरूआ में विकास यात्रा समापन कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का 80 हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों से संवाद भी किया । 

विकास यात्रा में बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, पूर्व मंत्री माया सिंह, श्रीमती सुमन शर्मा तथा सर्वश्री जयप्रकाश राजौरिया, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र राणा, रामेश्वर भदौरिया, राकेश खुरासिया, मण्डल अध्यक्ष हरिओम झा, रामप्रकाश परमार, पूर्व पार्षद हरिओम यादव, पूर्व पार्षद जबर सिंह, उमा शीतल सिंह भदौरिया, रामकुमार शास्त्री रेशू राजावत, हरीसिंह यादव, डाॅ.सी.बी शर्मा, जोगेन्द्र यादव, दिनेश यादव, आकाश यादव, प्रमोद शर्मा, उम्मेद यादव रोहित शर्मा, अनिल कौरव, रवि पचैरी, जय बाथम, राहुल गुर्जर, टिंकल शर्मा, अजीत सिंह तोमर, बंटी कंसाना, सचिन तोमर, चन्द्रपाल सिंह तोमर, आशा दीक्षित, अजय कटारे, ज्ञानेन्द्र भदौरिया, सत्येन्द्र भदौरिया, अमित शर्मा, चन्द्रपाल सिंह परिहार, राधेश्याम पाल, राममिलन सोनी, अजय कटारे, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, गीता मेवाफरोश सहित जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारीगण भी विकास यात्रा में शामिल थे । 

ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 20 में 13 फरवरी को विकास यात्रा पहुँचेगी। गोवर्धन कॉलोनी गेट से प्रारंभ होकर सैनिक कॉलोनी गेट से होकर सूर्य मंदिर होते हुए बिरला हाउस होते हुए महावीर कॉलोनी होते हुए काल्पी ब्रिज द्वार पर होते हुए अशोक कॉलोनी टंकी होते हुए जनचैपाल सभा एवं समापन  बाल्मीक बस्ती अशोक कॉलोनी पर होगी । 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles