Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

विजयपुर क्षेत्र में 85.73 लाख के कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

विजयपुर क्षेत्र में 85.73 लाख के कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण 61.78 लाख की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन विकास यात्रा के दौरान अधिकारियों की प...








विजयपुर क्षेत्र में 85.73 लाख के कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

61.78 लाख की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन

विकास यात्रा के दौरान अधिकारियों की पहल, छात्रावासों को रेफ्रिजरेटर का उपहार

श्योपुर /विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में विकास यात्रा अनवरत रूप से जारी है आज यात्रा डोकरका, रायपुरा, बागचा, सिरोनी, रघुनाथपुर, हीरापुरा, रावतपुरा, सुमरेरा, नीमच, पिपरानी एवं रिझेंटा ग्रामों में पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया तथा कलश यात्राएं निकाली गई। इस दौरान 85.73 लाख के कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण संपन्न हुआ। यात्रा के दौरान आयोजित जनसभाओं में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, अपर कलेक्टर डॉ. अनुज कुमार रोहतगी, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल मेवरा, भाजपा जिला महामंत्री श्री अरविन्द जादौन, एसडीएम श्री नीरज शर्मा, भाजपा नेता श्री बी.के. शर्मा, श्री कैलाश सिरोठिया सहित अन्य अधिकारी, पंचायतो के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें। इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया।

विकास यात्रा के दौरान ग्राम रघुनाथपुर में 38 लाख की लागत से निर्मित गोशाला निर्माण कार्य भाग-2 एवं 10 लाख की लागत से निर्मित एनआरएलएम अंतर्गत संचालित संकुल स्तरीय भवन निर्माण, ग्राम सुमरेरा में 4.96 लाख लागत के सीसी रोड़ निर्माण कार्य, हीरापुरा में 2.26 लाख लागत की सीसी रोड़ निर्माण कार्य एवं 4.98 लाख लागत के रपटा निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही ग्राम रघुनाथपुर में 14.90 लाख लागत के पुलिया निर्माण, 4.65 लाख लागत के सीसी रोड़ निर्माण तथा ग्राम दोखरी सुमरेरा, में 5.98 लाख लागत के रपटा निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन भी संपन्न हुए।

61.78 लाख की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में जारी विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत सिरोनी अंतर्गत ग्राम डोकरका में 14.51 लाख लागत के नलजल योजना एवं ग्राम बागचा में 47.27 लाख लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन किया गया।

स्वसहायता समूहों के 29 लाख की सीसीएल राशि प्रदाय

विकास यात्रा के दौरान ग्राम सुमरेरा में आयोजित जनसभा में हीरापुरा, नीमच, पिपरानी एवं पराष्ठा में संचालित स्वसहायता समूहों को एनआरएलएम के माध्यम से 29 लाख रूपये की सीसी राशि का चेक प्रदान किया गया।

उडान कार्यक्रम अंतर्गत छात्रावासों को मिली रेफ्रिजरेटर की सौगात

विकास यात्रा के दौरान अधिकारियों ने की पहल

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान आज विभिन्न अधिकारियों द्वारा कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की पहल पर शुरू किये गये उडान कार्यक्रम के तहत छात्रावासों के बच्चों को रेफ्रिजरेटर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया। एसडीएम श्री नीरज शर्मा ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान अधिकारियों ने छात्रावासों को अपनी ओर से रेफ्रिजरेटर प्रदान करने की स्वीकृति दी है। अधिकारियों द्वारा उपहार स्वरूप यह फ्रिज प्रदाय किये जायेगे। छात्रावास बालक टर्राकलां में एसडीओ पीएचई श्री रामप्रकाश सिंह सेंगर, कन्या छात्रावास टर्राकलां में बीईओ श्री अशोक डण्डोतिया, आश्रम शाला धनायचा में प्राथमिक शिक्षक अधीक्षक श्री रामरूप मीणा एवं हासिलपुर छात्रावास में सीडीपीओ वीरपुर श्री जितेन्द्र तिवारी द्वारा अपनी ओर से फ्रिज उपलब्ध कराने का संकल्प व्यक्त किया गया। 

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक आयोजित, कारण बताओं नोटिस जारी

अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्योपुर श्री गोविंद सिंह राजावत की अध्यक्षता में सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा बैठक का आयोजन निषादराज भवन में किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत श्योपुर, विजयपुर, कराहल के सी.एफ.टी. प्रभारी एवं उपयंत्री आदि उपस्थित रहे।

एसीईओ श्री राजावत ने सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद कराने हेतु सीएफटी प्रभारी को निर्देशित किया साथ ही शिकायतों के संबंध में जिम्मेदारी तय करते हुए सीएम हेल्प लाइन में रूचि न लेने वाले सचिव ग्राम पंचायत बीरपुर सहित मेदावली, बलावनी, बैनीपुरा, मेवरा, श्यामपुर, सहसराम, दोर्द, इकलौद, सुठारा, कींजरी, गसवानी, पुरा पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गए।

विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर 17 को

श्योपुर /

विद्युत वितरण केन्द्र श्योपुर शहर अंतर्गत विद्युत बिलों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय प्रबंधक विद्युत वितरण केंद्र श्योपुर पर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रबंधक विद्युत वितरण केंद्र श्योपुर ने बताया कि उक्त शिविर में उपभोक्ता विद्युत बिलों से संबंधित समस्याएं जैसे समय पर बिल ना मिलना, अधिक राशि का बिल आना, बिलों में त्रुटि सुधार, मीटर रिडिंग आदि शिकायतों का निराकरण करा सकते है। इसके अलावा विद्युत बिल की राशि भी उपभोक्ता शिविर के दौरान जमा करा सकते है।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles