Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वालियर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

  अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वालियर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ग्वालियर पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को अवैध हथियार व ल...

 अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वालियर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

ग्वालियर पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को अवैध हथियार व लगभग 80 हजार रूपये कीमत की 16 ग्राम स्मैक सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस द्वारा *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे* के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा-मुक्ति अभियान के तहत ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 30.01.2023 की दरमियानी रात्रि को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आज रात्रि में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो व्यक्ति थाना ग्वालियर क्षेत्रान्तर्गत काली माता मंदिर के पास, घासमंडी रोड़ पर अवैध मादक पदार्थ बैचने के लिये आने वाले है। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने *प्रभारी अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध श्री मोती-उर-रहमान,भापुसे* को क्राईम ब्रांच की टीम से उक्त सूचना की तस्दीक कराते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध द्वारा *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-मध्य श्री मृगाखी डेका,भापुसे* से समन्वय स्थापित करते हुए क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वालियर पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर मादक पदार्थ बैचने वाले उक्त तस्करों को पकड़ने हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर भेजने हेतु निर्देश किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे, सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध द्वितीय श्री षियाज के.एम.,भापुसे* एवं *नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री संदीप मालवीय* के  मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी ग्वालियर निरी0 दीपक यादव एवं प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 वर्षा सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वालियर पुलिस बल की संयुक्त टीम को चैकिंग हेतु घासमण्डी रोड़ पर भेजा गया। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को काली माता मंदिर के पास, घासमण्डी रोड़ पर मुखबिर के बताये हुलिया के दो संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की हीरो स्पलेण्डर मोटर सायकिल से आते दिखाई दिये, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उन्हे घेराबंदी कर धरदबोच लिया गया। पकड़े गये संदिग्धों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ किये जाने पर उन्होने स्वयं को पनिहार जिला ग्वालियर व पहाड़गढ़ जिला मुरैना का रहने वाला बताया। पकडे़ गये संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर एक व्यक्ति की कमर में *01 देशी पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड* के खुरसी मिली एवं दूसरे व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब में *16 ग्राम स्मैक* की रखी मिली, स्मैक की अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में *लगभग 80 हजार रूपये* है। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा विधिवत् जप्त किया गया। पकड़े गये स्मैक तस्करों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह स्मैक की पुड़िया बनाकर ग्राहकों को सप्लाय किया करते थे। पकड़े गये तस्करों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने पर ज्ञात हुआ कि पकड़े गये तस्करों में से एक व्यक्ति के विरूद्ध जिलें के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, मारपीट व आर्म्स के प्रकरण तथा दूसरे व्यक्ति के विरूद्ध लूट का एक प्रकरण थाना बहोड़ापुर में पंजीबद्ध है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ थाना ग्वालियर में अप0क्र0 59/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे जप्त स्मैक व पिस्टल के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरूका 16 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 80 हजार रूपये, 01 पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड एवं हीरो स्पलेण्डर मो0सा0।

मुख्य भूमिका उनि0 शिशिर तिवारी, प्रआर0 मनीष चौहान, आर0 रणवीर यादव, देवव्रत तोमर, सोनू परिहार। 

सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में उनि0 योगेन्द्र मावई, प्रआर0 कमल परिहार, आर0 परमाल सिंह, आर0 रामज्ञान, अशोक कलावत, धर्मेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles