Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

वन परिक्षेत्र आरोन अंतर्गत अनुभूमि केम्पों का आयोजन

वन परिक्षेत्र आरोन अंतर्गत अनुभूमि केम्पों का आयोजन  स्कूली विद्याथियों को वन भ्रमण कराकर वनों के संरक्षण हेतु किया गया जागरूक  आरोन /वन परि...



वन परिक्षेत्र आरोन अंतर्गत अनुभूमि केम्पों का आयोजन 

स्कूली विद्याथियों को वन भ्रमण कराकर वनों के संरक्षण हेतु किया गया जागरूक 

आरोन /वन परिक्षेत्र आरोन अंतर्गत दिनांक 30.01.2023 एवं 31.01.2023 को वनक्षेत्र में प्राचीन गैलानाथ गुफा स्थल पर अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किये गये। उक्त दोनों कार्यक्रमांक में प्रथम दिवस शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरोन एवं शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरोन के 120 विद्यार्थियों तथा दूसरे दिवस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरोन एवं शासकीय उकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वरखेड़ाहाट के 120 विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों को शामिल किया गया। उक्त दोनों कार्यक्रमों में बसों से विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों को विद्यालयों से केम्प स्थल तक प्रातः 06.00 बजे ले जाया गया तथा सर्व प्रथम पक्षी दर्शन कराया गया जिसमें विभिन्न पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई। पश्चात चाय नास्ते के बाद विद्याथिर्याें को 02 कि.मी. की नैचर ट्रेल पर भ्रमण कराया गया जिसके दौरान विभिन्न प्रजाति के वृक्षों पशु पक्षियों पर्यावरणीय घटकों पारिस्थितिकिय तंत्रों तथा वृक्षारोपण क्षेत्रों को दिखाया गया एवं उनके पर्यावरणीय औषधीय महत्व के बारे में बताया गया। भ्रमण के पश्चात भोजन उपरांत एक वस्तुनिष्ठ परीक्षा आयोजित की गई जिसमें दोनों दिन विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार के रूप में शील्ड एवं प्रमाण देकर पुरूस्कृत किया गया। साथ की क्विज आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों को पुरूस्कार दिये गये। कार्यक्रमों में आमंत्रित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरोन, उप वन मंडलाधिकारी बीनागंज, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार आरोन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरोन, पुलिस थाना आरोन के अधिकारियों - कर्मचारियों ने भी उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को पृकृति संरक्षण हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों के रूप में सरपंच ग्राम पंचायत सगावरखेड़ा, सहरोक एवं ककरूआ भी उपस्थित रहे साथ ही मीडिया पर्सन्स भी कार्यक्रम में शामिल हुऐ। विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वस्थ को दृष्टिगत रखते हुऐ केम्प स्थल पर पुलिस कर्मियों एवं स्वास्थ्य अमले की भी ड्यूटी लगबाई गई जो पूरे समय उपस्थित रहे। उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम वन परिरक्षेत्र अधिकारी आरोन सुधीर शर्मा के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र आरोन के समस्त स्टॉफ के द्वारा संचालित किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी सुधीर शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को वन एवं वन्य जीवों का संरक्षण स्वयं के द्वारा करने एवं अन्य लोगों को इस हेतु प्रेरित करने हेतु बड़े ही रोचक ढंग से विद्यार्थियों को समझाया एवं इस वावत् शपथ ग्रहण भी कराई। बाद सांय 05.00 बजे विद्यार्थियों को बसों के माध्यम से वन स्टॉफ के साथ रवाना किया।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles