Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

देवनगर की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिये बनेंगे आवास

  विकास यात्रा (ग्वालियर पूर्व)  देवनगर की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिये बनेंगे आवास आंगनवाड़ी की रिक्त भूमि पर बनेगा...

 



विकास यात्रा (ग्वालियर पूर्व) 

देवनगर की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिये बनेंगे आवास

आंगनवाड़ी की रिक्त भूमि पर बनेगा बच्चों का प्राथमिक विद्यालय एवं खेल मैदान

वार्ड-56 में 59 लाख की लागत के कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं एक करोड़ 51 लाख की लागत के कार्यों का हुआ भूमिपूजन

ग्वालियर / विकास यात्रा के चौथे दिन 8 फरवरी को विकास यात्रा 16-ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-56 में ग्राम काली माता मंदिर आमखो से सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई। यहाँ से विजययनगर आमखो होते हुए मोनी बाबा मंदिर आश्रम कैंसर पहाड़िया से गली नं. 1 गड्ढा मोहल्ला पहुंची यहाँ से गली नं. 3 शंकर चौक, गली नं. 4 एवं 5 होते हुए बजरंग नगर पहुंची। इसके बाद विकास यात्रा  सायं 4.30 बजे देवनगर में जाकर जनचैपाल के रूप में समाप्त हुई । 

बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल ने साथ चल रहे जिला प्रशासन के अधिकारियों को सर्वे क्रं. 1426 की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिये आवास बनाने, बच्चों के लिये स्कूल, सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र, खेल मैदान एवं बड़ा पार्क विकसित करने हेतु तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।  

इस विकास यात्रा के गड्ढा वाला मोहल्ला स्थित शा.प्रा. विद्यालय के पहुंचने पर वि़द्यालय के प्राचार्य स्कन्द कुमार तिवारी ने बताया कि विद्यालय में 80 बच्चे पढ़ते हैं लेकिन बैठने का स्थान केवल 40 बच्चों के लिये है , जब पूरे बच्चे आते हैं तो बच्चों को खड़े रहकर पड़ना पड़ता है तथा बच्चों के खेलने के लिये कोई स्थान नहीं है । इसके लिये श्री गोयल ने विकास यात्रा में साथ चल रह एस.डी एम अश्विनी रावत को विद्यालय के निकट आंगनवाड़ी केन्द्र की रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर नवीन भवन निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये । 

यात्रा के दौरान वार्ड के अंतर्गत 59 लाख की लागत की 3 सड़कों का लोकार्पण तथा एक करोड़ 51 लाख की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया । इसके साथ ही वार्ड में कई  विकास कार्यों के प्रस्ताव भी स्वीकृत प्रक्रिया में हैं । जहाँ – जहाँ से विकास यात्रा गुजरी क्षेत्र के रहवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा जो मूलभूत समस्याऐं बताईं गईं  जिनमें अधिकांशतः पानी, बिजली सीवर और सड़क इत्यादि की थीं इन समस्याओं को विकास यात्रा में साथ चल रहे अधिकारियों ने समय.सीमा में इन समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश प्रदान किये । 

इस विकास यात्रा में प्रमुख रूप से म.प्र.बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, जिला महामंत्री विनोद शर्मा, मण्डल अध्यक्ष जयंत शर्मा, रमाकांत महते, देवेन्द्र पवैया, पूर्व पार्षद राजेश्वर राव, पूर्व पार्षद स्वतंत्र सक्सेना, बंटी बघेल, डॉ.. मुकेश चतुर्वेदी, सुसेन्द्र परिहार, राजेन्द्र महोबिया, विवेक भार्गव, प्रतीक तिवारी, भूरा शर्मा, दिनेश कौशिक, राजू शर्मा, मोहन सिंह, राजेन्द्र गुर्जर, अनंत रावत, सौरभ गुप्ता, रवि रजक, बलवीर बघेल, कुलदीप दुबे, करन साहू, छाऊलाल साहू, मनोज शुक्ला, मोन्टी यादव, अजय ़िद्ववेदी, शिवम जादौन, मनीष साहू, श्यामवीर गुर्जर सहित भाजपा के सैंकड़ों ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं सहित जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारीगण भी विकास यात्रा में शामिल थे ।

9 फरवरी को यहाँ पहुँचेगी विकास यात्रा 

16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 21 के अंतर्गत 9 फरवरी को विकास यात्रा का एकत्रीकरण - मेला दुल्लपुर चबूतरा से प्रारंभ होकर पंचशील नगर, त्रिमूर्ति नगर, इन्द्रमणि नगर, होते हुए प्रगति बिहार, सीताराम कॉलोनी होते हुए बगिया हनुमान नगर होते हुए समापन एवं जनचैपाल सभा नारायण बिहार में होगी । 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles