Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सोनपुरा बीट पर कट रहे हैं हजारों पेड़

  शिवपुरी /मध्यप्रदेश में एक ओर मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान वनों और पौधों को रोपित करने के लिए संकल्पित है उनके द्वारा प्रदेश की ...

 


















शिवपुरी /मध्यप्रदेश में एक ओर मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान वनों और पौधों को रोपित करने के लिए संकल्पित है उनके द्वारा प्रदेश की जनता से पेड़ लगाने की अपील की जाती रही है। इसके बावजूद माफिया लगातार वनों को काटने में लगे हुए है। वनों के लगातार हो रहे कटाव में वन कर्मियों की भूमिका को भी नहीं नकारा जा सकता है। शिवपुरी जिले में लगातार जंगलों को काटा जा रहा है ऐसा ही एक उदाहरण शिवपुरी जिले के वन परिक्षेत्र बदरवास की सबरेंज गणेशखेड़ा की सोनपुरा बीट से सामने आया है जहां कुछ ही दिनों में हजारों की संख्या में मूल्यवान खेर के पेड़ सहित अन्य पेड़ो को काट कर जंगल को मैदान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद अब तक इस क्षेत्र के वन अधिकारियों को इस बात की भनक तक नहीं है। जब वन विभाग से जुड़े हुए कर्मचारियों ने इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई 

इसके बाद अब कुछ पर्यावरण प्रेमियों द्वारा वनों की कटाई के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

जानकारी के अनुसार सोनपुरा के जंगलों में पिछले दो माह से रातों रात जंगल मे खड़े पेडों को काटा जा रहा है। विश्वनीय सूत्रों की माने तो जंगल की कटाई का प्रमुख उद्देश्य पेडों को काटकर खेती योग्य बनाना माना जा रहा है इसके अतिरिक्त अब तक हजारों खेर के पेड़ों को बेचकर मौटा मुनाफा भी कमाया जा चुका है। इसके बावजूद इस वन क्षेत्र के जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए वनों की कटाई होता देख रहे हैं। सोनपुरा के जंगलों में वनों की लगातार कटाई होना और कोई भी कार्यवाही न होना इस वन क्षेत्र के जिम्मेदारों पर सवालिया निशान खड़े करता है। इस मामले कई बार रेंजर शैलेंद्र सिंह तोमर बात करने का प्रयास किया लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। इस मामले डीएफओ सुधांशु यादव का कहना है कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने डीएफओ का पद संभाला है। वह लगातर फारेस्ट का निरीक्षण कर रहे है। सोनपुरा के जंगल मे पेड़ो की कटाई के बारे में सूचना मिली है उक्त वीडियो उनके भी संज्ञान में आए है वह जल्द जल्द औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करेंगे

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles